Move to Jagran APP

बर्थ एनिवर्सरी पर पिता को याद कर इमोशनल हुए सोनू सूद, तस्वीर शेयर कर कहा- ‘आपकी हमेशा याद आती है’

अभिनेता सोनू सूद ने रविवार को अपने पिता शाक्ति सागर सूद की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट साझा की है। जिसमें वो बता रहे हैं कि उन्हें हर रोज अपने पिता की याद आती है।

By Nitin YadavEdited By: Published: Sun, 17 Apr 2022 05:44 PM (IST)Updated: Sun, 17 Apr 2022 05:44 PM (IST)
Sonu Sood became emotional after remembering his father on birth anniversary.

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना काल में लोगों की मदद कर रियल लाइफ हीरो बने सोनू सूद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच खासे चर्चा में रहते हैं। अब रविवार को अभिनेता ने अपने पिता की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर याद करते हुए एक इमोशनल मोस्ट साझा की है। अभिनेता अपने पिता के बर्थ एनिवर्सरी के खास मौके पर उनकी थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा, जन्मदिन मुबारक हो

पापा। हां जैसे मैं हमेशा कहा करता था कि तुम्हारे बिना कोई जीवन नहीं है और ये मुझे अपने जीवन के हर पल का एहसास है। काश आप हमारा मार्गदर्शन करने के लिए हमारे आसपास होते। आप जहां भी हैं, वहां खुश रहें। हमारे साथ तब तक रहें, जब तक मैं तुम्हें फिर से न देलूं। आपकी हमेशा याद आती है।

View this post on Instagram

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

बता दें, सोनू सूद के पिता का निधन 7 फरवरी, 2016 को कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई थी। जिसके बाद उन्होंने जुलाई, 2016 में अपने पिता की याद में शक्ति सागर प्रोडक्शन हाउस खोला, जिसका नाम उन्होंने अपने पिता शाक्ति सागर सूद के नाम पर रखा था।

सोनू सूद जानकारी के अनुसार अभिनेता इन दिनों एमटीवी के फेमस रियलिटी शो रोडीज को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार वो शो को रणविजय सिंघा की जगह होस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।।

पृथ्वीराज में भी आएंगे नजर

वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही चंदप्रकाश द्विवेदी की फिल्म पृथ्वीराज में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार लीड पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभा रहे और मिस यूनिवर्स मानुषी छिल्लर मुख्य संयोगिता का किरदार निभा रही हैं। जबकि सोनू सूद चंदबरदाई का अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।

इस ऐतिहासिक पीरियड फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा द्वारा यश राज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। इसके अलावा वो शिव आचार्य की फिल्म कोरताला में भी नजर आने वाले हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.