Move to Jagran APP

IPL 2024 मे हार्दिक पांड्या की ट्रोलिंग के बाद क्रिकेटर्स के सपोर्ट में उतरे सोनू सूद, कहा- 'वो हमारे हीरो हैं'

आईपीएल 2024 मैचों के दैरान हार्दिक पांड्या को स्टेडियम में जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इस साल उन्होंने रोहित शर्मा को हटाते हुए मुंबई इंडियंस के नए कैप्टन की जगह ली है। जिससे कई फैंस खुश नहीं हैं। हालिया मैच हारने के बाद ऑडियंस ने बू करते हुए पांड्या की स्टेडियम में आलोचना की। वहीं अब सोनू सूद ने क्रिकेटर्स के सपोर्ट में एक ट्वीट शेयर किया है।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Fri, 29 Mar 2024 08:27 PM (IST)
Hero Image
क्रिकेटर्स के सपोर्ट में उतरे सोनू सूद, (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल (IPL 2024) मैच शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही क्रिकेट के दीवानों का क्रेज देशभर में देखने को मिल रहा है। पिछले सीजन्स की तरह इस बार भी प्लेयर्स और टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिले। सबसे ज्यादा ध्यान मुंबई इंडियंस ने खींचा। पिछले कैप्टन रोहित शर्मा को रिप्लेस करते हुए इस बार टीम को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लीड कर रहे हैं।

हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने की बात फैंस को कुछ हजम नहीं हुई और वो ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गए। वहीं, अब एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने उन्हें अपना सपोर्ट दिया है और टोलर्स पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें- Govinda की राह पर चलेंगीं कृति सेनन? फिल्मों के बाद राजनीति ज्वाइन करने पर दिया ये बयान

ट्रोलिंग का शिकार हुए हार्दिक

हार्दिक पांड्या को स्टेडियम में जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनकी टीम मैच हार गई। ऑडियंस ने बू करते हुए पांड्या की आलोचना की। हार्दिक पांड्या की ट्रोलिंग के बाद सोनू सूद ने क्रिकेटर्स के सपोर्ट में एक ट्वीट शेयर किया। एक्टर ने किसी का नाम तो नहीं, लिया लेकिन हार्दिक पांड्या के हालिया मैच का जिक्र किया।

सपोर्ट में उतरे सोनू सूद

सोनू सूद ने कहा, "हमें अपने खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए। खिलाड़ी जो हमें सम्मान दिलाते हैं, खिलाड़ी जो हमारे देश को सम्मान दिलाते है। एक दिन आप उनकी हौसला अफजाई करते हैं, दूसरे दिन अपमान (बू) करते हैं।"

यह भी पढ़ें- Ramayana: 'रावण' की पत्नी 'मंदोदरी' बनेगी टीवी की ये बड़ी एक्ट्रेस, 'रामायण' में यश संग जमेगी जोड़ी ?

क्रिकेटर्स को बताया हीरो

उन्होंने आगे कहा, "ये उनकी गलती नहीं है, ये हम हैं जो फेल हो जाते हैं। मुझे क्रिकेट से प्यार है। मैं उन सभी क्रिकेटर्स से प्यार करता हूं जो मेरे देश के लिए खेलते हैं। ये मायने नहीं रखता कि वो किस फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। ये भी मायने नहीं रखता कि वो कैप्टन की तरह खेल रहा है या टीम में 15वें सदस्य की तरह खेल रहा है। वे हमारे हीरो हैं।"