Jodha Akbar: सोनू सूद की मां कभी नहीं देख पाईं फिल्म जोधा अकबर, 15 साल पूरे होने पर एक्टर ने बयां किया दर्द
सोनू सूद को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है। साउथ के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी उनका बेहतरीन मुकाम है। एक्टर ने जोधा अकबर के 15 साल पूरे होने पर फिल्म से जुड़े कुछ यादगार किस्से शेयर किए हैं।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 15 Feb 2023 07:41 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Sonu Sood: सोनू सूद ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। लेकिन जोधा अकबर उनके लिए उनके करियर की सबसे यादगार फिल्म है। 2008 में आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सोनू सूद राजकुमार सुजामल के रोल में नजर आए थे। हालांकि उनकी मां कभी उनकी इस बेहतरीन फिल्म को नहीं देख पाईं। अब इस फिल्म को रिलीज हुए 15 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर एक्टर ने इससे जुड़े कुछ खास किस्से शेयर करते हुए उनकी मां के लिए ये फिल्म क्यों खास थी इसकी वजह बताई है।
हिस्ट्री की प्रोफेसर थीं सोनू सूद की मां
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सोनू सूद ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया, मुझे इसकी शूटिंग में बहुत मजा आया। ऐतिहासिक फिल्में मुझे हमेशा बढ़ावा देती हैं। मेरी मां हिस्ट्री की प्रोफेसर थीं। इसलिए जब भी कोई फिल्म मुझे ऑफर होती तो वो मुझे हिस्ट्री से जुड़ी फिल्म और रोल करने के लिए प्रोत्साहित करती थीं। इसलिए मैंने इस फिल्म के लिए हां कहा था।'
कभी ये फिल्म नहीं देख पाईं सोनू सूद की मां
सोनू सूद ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग से पहले उनकी मां ने उनकी काफी मदद की। उन्होंने कहा, 'उन्होंने कैरेक्टर बताने में मेरी मदद की और शूट के दौरान मुझे गाइड किया पर, वो कभी ये फिल्म नहीं देख पाईं। फिल्म की रिलीज के 4 महीने पहले ही उनका देहांत हो गया। जब में फिल्म के प्रीमियर में गया तो मैंने महसूस किया कि वो मेरे पास ही बैठी हैं।'फिल्म ने बदल दी सोनू सूद की किस्मत
सोनू सूद ने आगे कहा, 'मुझे आज भी याद है। जोधा अकबर का सेट वो आखिरी सेट था जब वो मुझसे मिलने आई थीं। इसलिए ये फिल्म मेरे लिए स्पेशल है। उन्होंने मुझे कहा था कि ये फिल्म मेरे लिए बहुत कुछ बदल देगी। और हुआ भी कुछ ऐसा ही।'यह भी पढ़ें: Alia-Ranbir: रणबीर कपूर ने ऑडियंस की खचाखच भीड़ में आलिया को वैलेंटाइन डे किया विश, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट