Move to Jagran APP

Actress Jiah Khan Death: सूरज पंचोली की जेल की अंडा सेल में कटी रातें, किए कई खुलासे!

Sooraj Pancholi Breaks Silence On Jiah Khan Death सूरज पंचोली ने कहा कि उन्हें आर्थर रोड जेल के अंडा सेल में रखा गया थाl

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Wed, 18 Sep 2019 12:56 PM (IST)
Actress Jiah Khan Death: सूरज पंचोली की जेल की अंडा सेल में कटी रातें, किए कई खुलासे!
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सूरज पंचोली ने अपनी गर्लफ्रेंड जिया खान की आत्महत्या के बारे में खुलासा किया है। सूरज पंचोली पर जिया खान को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में सूरज पंचोली ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद आरोपी बना दिया गयाl

सूरज पंचोली ने आगे यह भी कहा कि उन्हें आर्थर रोड जेल के अंडा सेल में रखा गयाl जोकि खतरनाक अपराधियों को रखने के लिए बनी होती हैंl

 

View this post on Instagram

Sessions court in Mumbai begins trial of Bollywood actor @soorajpancholi , who has been charged with abetting the suicide of his girlfriend, 25-year old actor Jiah Khan in 2013. Sooraj, son of actor Aditya Pancholi has pleaded not guilty to the charge. #soorajpancholi #jiakhan #rabiya #bollywood #BollywoodNews #bollywoodactor #bollywoodactress #bollywoodstyle #entertainmentnexus #hastag #followforlike #likeforfollow

A post shared by Entertainment Nexus (@entertainmentnexus) on

इस बारे में बताते हुए सूरज पंचोली ने कहा, ‘मुझे आर्थर रोड जेल के अंडा सेल में रखा गया था, जोकि बहुत ही खतरनाक सेल है। आपका किसी से कोई संपर्क नहीं होता और आपको समाचार पत्र भी पढ़ने को नहीं मिलते हैं। मैं पूरी तरह से सुन्न हो गया था। उस समय मेरे लिए कुछ भी मायने नहीं रखता था। मैं यही सोचता रहता था कि मैंने ऐसे व्यक्ति को खो दिया जो मुझे प्यार करता था।’

जून 2013 में जिया के घर से मृत्यु के बाद बरामद एक पत्र में उन्होंने सूरज पंचोली को संबोधित कर लिखा था, ‘एक समय था, जब मैंने आपके साथ मेरा जीवन और एक भविष्य देखा था लेकिन आपने मेरे सपनों को चकनाचूर कर दिया।’ इसके बाद अक्टूबर 2013 में जिया खान की मां राबिया खान ने मुंबई उच्च न्यायालय में बेटी की हत्या होने का दावा करते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी, जिसे मान लिया गया था।

सूरज ने आगे कहा, ‘मैंने वाकई चुप्पी साध रखी थी क्योंकि मैं उस परिवार का सम्मान करता हूं। मैं उस बात का भी सम्मान करता हूं जो उस परिवार ने सहा है लेकिन मीडिया बहुत गैर जिम्मेदाराना हो गया है। उन्हें केवल अपनी टीआरपी की परवाह है। ऐसे समय में जब मैं अदालत में हूं और चीजें मेरे पक्ष में थीं और बहुत सारे पत्रकार थे, मैंने उनसे पूछा, क्या आप इसे लिखेंगे? ’उन्होंने मुझसे कहा कि वे नहीं लिखेंगे क्योंकि यह एक सकारात्मक कहानी है और यह कोई नहीं पढ़ेगा। यह गलत बात थी लेकिन मैं समय पर विश्वास भी करता हूं।’

यह भी पढ़ें: Sushmita Sen Trolls Troller: फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने ट्रोलर को दिया मुंह तोड़ जवाब!

सीबीआई के अनुसार पंचोली से पूछताछ के दौरान उन्होंने तथ्य छिपाए और मनगढ़ंत जानकारी दी हैl बॉलीवुड कपल आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली ने इसके अलावा पॉलीग्राफ या ब्रेन-मैपिंग टेस्ट कराने से इनकार कर दिया थाl

फोटो क्रेडिट - entertainmentnexus instagram