Soorarai Pottru Hindi Remake: अक्षय कुमार की फिल्म में कैमियो कर रहे साउथ के यह सुपर स्टार, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
Soorarai Pottru Hindi Remake अक्षय कुमार इन दिनों तमिल ब्लॉक बस्टर फिल्म सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक की शूटिंग में व्यस्क हैं। अब उनकी इस फिल्म में जयभीम अभिनेता ने कैमियो किया है जिसके लिए अक्षय कुमार ने उनका धन्यवाद भी किया है।
By Nitin YadavEdited By: Updated: Wed, 15 Jun 2022 08:33 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Soorarai Pottru Hindi Remake: अक्षय कुमार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस फिल्म में उन्होंने दिल्ली के सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाई है, जबकि पूर्व व्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर ने राजकुमारी संयोगिता का मुख्य किरदार निभाया है। हालांकि अभिनेता की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के हिसाब से प्रदर्शन करने में ना काम रही। अब जानकारी आ रही हैं कि अभिनेता ने तमिल की ब्लॉक बस्टर फिल्म सोरारई पोटरू के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है।
इससे पहले खबरें थी कि सोरारई पोटरू में तमिल अभिनेता सूर्या शिवकुमार फिल्म के हिंदी रीमेक में कैमियो कर सकते हैं और अब तमिल अभिनेता ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट और तस्वीर साझा कर रीमेक में अपने कैमियो की पुष्टि कर दी है। दरअसल अभिनेता ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें वो बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ नजर आ रहे हैं।
सूर्या शिवकुमार द्वारा शेयर इस तस्वीर को देखने पर मालूम होता है कि दोनों एक्टर एक हवाई जहाज के नीचे बैठ हुए हैं। क्योंकि तस्वीर में पीछे हवाई जहाज की आकृति नजर आ रही हैं। साथ ही फोटो में सूर्या का सहारा लिए हुए हैं, जबकि अक्षय बैठे हुए दिख रहे हैं।.@akshaykumar sir to see you as #VIR was nostalgic! @Sudha_Kongara can see our story beautifully coming alive again #Maara! Enjoyed every minute with team #SooraraiPottru Hindi in a brief cameo! @vikramix pic.twitter.com/ZNQNGQO2Fq
— Suriya Sivakumar (@Suriya_offl) June 15, 2022
.@akshaykumar sir's first look from #SooraraiPottru hindi version. pic.twitter.com/5Hbcfk6CiG
— Akshay Kumar 24x7 (@Akkistaan) May 27, 2022
सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक में अपने कैमियों की पुष्टि करते हुए उन्होंने लिखा, अक्षय कुमार सर आपको वीआईआर के रूप में देखना उत्साह जनक था। सुधा कोंगरा हमारी कहानी को खूबसूरती से फिर से जीवंत होते हुए देख सकती हैं। सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक कैमियो में टीम के साथ हर मिनट को एंजॉय किया।
अक्षय कुमार ने किया धन्यवाद#Exclusive #AkshayKumar 's Hindi remake of #SooraraiPottru has been titled #Startup !!! pic.twitter.com/AW3JKaV0gZ
— Atul Mohan (@atulmohanhere) June 11, 2022
अक्षय कुमार ने सोरारई पोटरु में सूर्या के कैमियो शूट करने पर अभिनेता का धन्यवाद करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, धन्यवाद सूर्या भाई, सोरारई पोटरु जैसी प्रेरणादायक कहानी को फिर से जीवंत करने और शूटिंग के हर पल को एंजॉय करने के लिए धन्यवाद।
वायरल हुआ फर्स्ट लुकइससे पहले अक्षय कुमार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वयारल हुई थी, जिसमें दावा किया जा रहा था कि, मेकर्स ने सोरारई पोटरू से अभिनेता का फर्स्ट लुक की झलक शेयर की है। इस तस्वीर में अक्षय कुमार जमीन पर फटेहाल बैठ कर चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं, जिस दौरान उनके साथ छोटे बच्चें और एक महिला भी बैठी हुई दिख रही हैं। इस तस्वीर में अक्षय कुमार के लंबे और बिखरे हुए बाल वालों के साथ छपरी लुक में नजर आ रहे हैं।
ब्लॉकबस्टर सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस राधिका मदान नजर आने वाली हैं। जानकारी के अनुसार, इस रीमेक फिल्म का निर्देशन भी सुधा कोंगारा करेंगी, जिन्होंने मूल फिल्म को भी निर्देशित किया है। आपको बता दें, सोरारई पोटरु एयर डेक्कन के फाउंडर कैप्टन जी आर गोपीनाथ और सुधा कोंगरा प्रसाद की जिंदगी से प्रेरित है, जिससे अक्षय कुमार काफी प्रभावित हुए हैं। फिल्म को विक्रम मल्होत्रा की अबुंदतिया एंटरटेनमेंट और सूर्या की डी 2 एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।
View this post on Instagram