Mohanlal ने दिया AMMA से इस्तीफा, हेमा कमेटी रिपोर्ट के बाद Malayalam Film Industry में खलबली
जाने-माने अभिनेता मोहनलाल भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं। मंगलवार को को उन्होंने एएमएमए से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में व्याप्त यौन उत्पीड़न का खुलासा हुआ। बीते दिनों अभिनेता को लेकर खबर भी सामने आई थी कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसकी वजह से उन्हें कोच्चि के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हेमा कमेटी रिपोर्ट (Hema Committee Report) ने पूरे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। रिपोर्ट में महिलाओं के साथ कास्टिंग काउच और यौन उत्पीड़न की बातें सामने आई हैं।
इस रिपोर्ट के बाद अभिनेत्रियां इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं और निर्माता-निर्देशकों पर आरोप लगा रही हैं और अब पुलिस ने भी एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इस बीच बड़ी खबर यह है कि अभिनेता मोहनलाल ने AMMA से इस्तीफा दे दिया है।
मोहनलाल ने इस्तीफा दे दिया
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल (Mohanlal) एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी एक्टर्स के प्रेसीडेंट हैं। रंजीत और सिद्दीकी जैसे कलाकारों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद मोहनलाल ने इस्तीफा दे दिया है और पूरी एसोसिएशन को भंग कर दिया गया है। फिल्म निकाय की कार्यकारी समिति के सभी सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया है। एएनआई ने ट्वीट कर मोहनलाल और 17 सदस्यों के इस्तीफे की जानकारी दी।यह भी पढ़ें- वायनाड में तबाही के बाद मोहनलाल ने किया 3 करोड़ की मदद का एलान, बोले- 'स्वस्थ और मजबूत होकर उभरेंगे'
एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। बयान में कहा गया, "हमें उम्मीद है कि एएमएमए को एक नया नेतृत्व मिलेगा, जो एसोसिएशन को नया आकार देगा और इसे मजबूत बनाने में सक्षम होगा। आलोचना और सुधार के लिए सभी का धन्यवाद।"Sexual harassment allegations in the Malayalam film industry | Actor Mohanlal-led A.M.M.A (Association of Malayalam Movie Artists) resigns collectively. All 17 executive members, including Mohanlal, have resigned. pic.twitter.com/htSq3L7eRH
— ANI (@ANI) August 27, 2024
मोहनलाल के नेतृत्व वाली 17 सदस्यों की संस्था भंग होने के बाद एसोसिएशन ने बताया कि नई संस्था के चयन के लिए दो महीने के भीतर आम सभा की बैठक बुलाई जाएगी।