साउथ सिनेमा को झटका, एक्टर सरथ बाबू का 71 साल की उम्र में हुआ निधन, लंबे समय से बीमार थे एक्टर
South Actor Sarath Babu Death साउथ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सरथ बाबू अब इस दुनिया में नहीं रहे। लंबे समय से बीमार चल रहे एक्टर का 71 साल की उम्र में हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 22 May 2023 07:35 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। South Actor Sarath Babu Death: तेलुगु सिनेमा से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। राज-कोटि के राज के बाद अब साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता सरथ बाबू (Sarath Babu) भी इस दुनिया में नहीं रहे। तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुके सरथ बाबू ने सोमवार को 71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।
नहीं रहे साउथ एक्टर सरथ
सरथ बाबू लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। हॉस्पिटल ने एक स्टेटमेंट में बताया कि मल्टीपल ऑर्गन्स के फेल होने के चलते सरथ बाबू का निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले सरथ का इलाज बेंगलुरु में हो रहा था, लेकिन जब स्थिति और बिगड़ी तब उन्हें हैदराबाद शिफ्ट किया गया।
क्यों उड़ी थी मौत की अफवाह?
सरथ बाबू लंबे समय से हॉस्पिटल में एडमिट थे और उनकी हालत भी गंभीर थी। कुछ समय पहले उनके निधन की अफवाह भी उड़ी थी। हालांकि, परिवार ने इस खबर को खारिज कर दिया था। एक स्टेटमेंट में सरथ के परिवार ने कहा था कि वो जिंदा हैं और उनका इलाज चल रहा है। एक्टर के परिवार ने इस तरह की अफवाहों को न फैलाने की लोगों से अपील भी की थी। हालांकि, 22 मई 2023 को सरथ के निधन से उनका परिवार पूरी तरह टूट गया है।Sarath Babu- Photo/Instagram
कैसा रहा सरथ का एक्टिंग करियर?
1951 में जन्मे सत्यम बाबू उर्फ सरथ ने अपने करियर में कई जबरदस्त फिल्मों में काम किया था। उन्होंने 1973 में साउथ सिनेमा में कदम रखा था। इसके बाद वह कई फिल्मों में दिखाई दिए। सरथ ने कमल हासन और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी स्क्रीन शेयर किया था।
Sarath Babu- Photo/Instagramसरथ के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फैमिली से लेकर फैंस और सेलिब्रिटीज तक हर कोई उनके निधन से दुखी है। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।