'जो फिल्म खुद नहीं देख सकता, वह कैसे करूंगा...': शाहिद कपूर
शाहिद के वर्कफ्रंट की तो उन्हें पिछली बार उन्हें फिल्म जर्सी में देखा गया था। हालांकि शाहिद की ये फिल्म थिएटर में बहुत खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं अब जर्सी ओटीटी पर रिलीज गई है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
By Priti KushwahaEdited By: Updated: Sat, 21 May 2022 02:31 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्मों के चयन को लेकर हर कलाकार की अपनी प्रक्रिया होती है। फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर का भी फिल्में चुनने का अपना तरीका है। दैनिक जागरण से बातचीत में शाहिद कहते हैं कि जब आप खुद यह नहीं सोच सकते हैं कि मैं जो फिल्म कर रहा हूं, वह मैं खुद नहीं देख सकता हूं तो करूंगा कैसे। आप पूरे जुनून से अपनी जिंदगी के छह से आठ महीने कैसे किसी चीज को देंगे, जिसके बारे में आप दिल से महसूस नहीं करते हैं। जब मैं इस बात को लेकर आश्वस्त होता हूं कि मुझे वही फिल्में करनी हैं, जिनमें मेरा विश्वास हो तो दिक्कत नहीं होती है। मैं जब कोई फिल्म चुनता हूं, तो दो-तीन चीजें दिमाग में होती हैं, जैसे क्या मैं इसे ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक लेकर जा पाऊंगा? क्या वह फिल्म बतौर कलाकार कुछ अलग करने का मौका देगी? इसके बाद बारी आती है कहानी की। अगर सब सही तरीके से बैठ जाए तो फिल्म कर लेता हूं। शाहिद जल्द ही डिजिटल प्लेटफार्म पर भी डेब्यू करने वाले हैं। उनकी वेब सीरीज का नाम 'फर्जी' है। इसमें उनके साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता विजय सेतुपति भी होंगे।
शाहिद के वर्कफ्रंट की तो उन्हें पिछली बार उन्हें फिल्म 'जर्सी' में देखा गया था। हालांकि शाहिद की ये फिल्म थिएटर में बहुत खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं अब 'जर्सी' ओटीटी पर रिलीज गई है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। फिल्म में शाहिद के अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर लीड रोल प्ले करती दिखीं थीं। शाहिद की इस फिल्म का निर्देशन Gowtam Tinnanuri ने किया था।