आफताब शिवदासानी ने खास बातचीत में बताई आगे की प्लानिंग, 'स्पेशल ऑप्स 1.5' से दर्शकों को इम्प्रेस करने की कोशिश
स्पेशल ऑप्स 1.5 में आफताब शिवदासानी ने अहम किरदार निभाया है। पिछले साल पिता बनने के बाद आफताब ने पत्नी निन दुसांज के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस की घोषणा की थी। उनसे इस शो भविष्य की योजनाओं व निजी जिंदगी को लेकर बातचीत
By Pratiksha RanawatEdited By: Updated: Fri, 12 Nov 2021 01:11 PM (IST)
मुंबई, दीपेश पांडेय। डिज्नी प्लस हाटस्टार पर आज से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स 1.5 में आफताब शिवदासानी ने अहम किरदार निभाया है। पिछले साल पिता बनने के बाद आफताब ने पत्नी निन दुसांज के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस की घोषणा की थी। उनसे इस शो, भविष्य की योजनाओं व निजी जिंदगी को लेकर बातचीत...
शो का प्रस्ताव मिलने के बाद दिमाग में पहला विचार क्या आया था?
इसका पहला सीजन देखने के बाद मैं इसका फैन बन गया था। मैंने इसके निर्देशक नीरज पांडे सर को मैसेज भी भेजा था कि शो बेहतरीन है। तब मुझे यह नहीं पता था कि आगे चलकर मैं भी इसका हिस्सा बनूंगा। मेरा यही प्रयास रहा कि दर्शकों को मेरा काम पसंद आए।
पिता की जिम्मेदारियों को कितना समझ चुके हैं?पिता बनने के बाद आपको बहुत सी चीजें सीखनी पड़ती हैं। उसके बाद आपका बचपन दोबारा शुरू हो जाता है। जीवन में एक अलग जिम्मेदारी आ जाती है और हर चीज को देखने का आपका नजरिया बिल्कुल बदल जाता है। हर दिन आप नई चीजें सीखते हैं। हमारी बेटी अब 15 माह की हो गई है, वह अब चलने लगी है। मेरे लिए यह
बहुत ही खूबसूरत दौर है। मैं उसके साथ हर पल का आनंद ले रहा हूं। मेरी पूरी कोशिश रहती है कि अगर काम नहीं है तो परिवार के साथ वक्त बिताऊं।
प्रोडक्शन कंपनी शुरू करने के बाद, उसका काम कितना आगे बढ़ा है?दो-तीन प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है, लेकिन अभी वे सभी राइटिंग के स्तर पर हैं। जल्द ही उनकी आधिकारिक घोषणा करूंगा। अपने प्रोडक्शन के प्रोजेक्ट्स में मैं काम करूंगा या नहीं, फिलहाल इसके बारे में कुछ तय नहीं किया है। सारी चीजें सिर्फ स्क्रिप्ट पर निर्भर करेंगी।
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने लिए प्रयोग के किस तरह के मौके देखते हैं?प्रयोग करने का कोई तय फॉर्मूला नहीं है। ऐसा नहीं है कि मुझे सिर्फ प्रयोगात्मक चीजें ही करनी हैं। अगर एक पारंपरिक कहानी हो, जिसे अच्छे तरीके से लिखा गया हो तो मैं वह भी प्रोजेक्ट कर सकता हूं। जो कहानियां और किरदार मुझे पसंद आएंगे मैं वही करूंगा, फिर वह चाहे प्रयोगात्मक हों या पारंपरिक।
साल 2019 में 'सेटर्स' फिल्म के बाद किसी अन्य फिल्म की घोषणा नहीं की?फिल्मों में मैंने दो-तीन प्रोजेक्ट पसंद किए हैं। हालांकि, अभी तक वे सभी डेवलपमेंट स्टेज पर हैं। साइन करने के बाद ही उनका आधिकारिक ऐलान होगा।