SpiderMan: दूसरों से अलग कैसे है 'पवित्र प्रभाकर'? निर्देशक केम्प पॉवर्स ने बतायीं देसी स्पाइडर-मैन की खूबियां
SpiderMan Pavitr Prabhakars Power स्पाइडर-मैन एक्रॉस द स्पाइडर-वर्स 2018 में आयी फिल्म का सीक्वल है। इस बार स्पाइडर-मैन मिगेल दूसरे यूनिवर्स के स्पाइडर लोगों को बचाने के मिशन पर जाएगा। फिल्म भारत में 10 भाषाओं में रिलीज होगी जिनमें हिंदी और अंग्रेजी भी शामिल हैं।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 23 May 2023 09:19 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Spider-Man: Across The Spider-Verse Pavitr Prabhakar: स्पाइडर-मैन फिल्मों के चाहने वालों के मुरीद दुनियाभर में हैं। भारत में भी चाहने वालों की संख्या कम नहीं है। अब तक फैंस उसी स्पाइडर-मैन से मिलते रहे हैं, जो हॉलीवुड फिल्मों में नजर आता रहा है। मगर, यह पहली बार है, जबकि देसी स्पाइडर-मैन पर्दे पर नजर आएगा, जो विशुद्ध रूप से भारतीय है।
मारवल की आने वाली एनिमेटेड फिल्म 'स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडरवर्स' से भारतीय स्पाइडर-मैन पवित्र प्रभाकर डेब्यू कर रहा है, जो पीटर पारकर की तर्ज पर ही है। फिल्म के हिंदी और अंग्रेजी वर्जन में इस किरदार की आवाज क्रिकेटर शुभमन गिल बने हैं।
क्या पहले भी बना है भारतीय स्पाइडरमैन?
स्पाइडर-मैन का भारतीय अवतार 2005 में भी नजर आ चुका है, जिसे स्पाइडर-मैन: इंडिया कॉमिक बुक में शरद देवराजन, सुरेश सीतारमन और जीवन जे कांग ने इंट्रोड्यूस करवाया था। हालांकि, बड़े पर्दे पर भारतीय स्पाइडर-मैन पहली बार आ रहा है।
पवित्र प्रभाकर की झलक फैंस टीजर और ट्रेलर्स में देख चुके हैं। अब फिल्म के सह निर्देशक केम्प पॉवर्स ने इस किरदार की खूबियों और शक्तियों पर कुछ रोशनी डाली है। पॉवर्स ने बताया-
पवित्र की ताकत जादू से आती है। इसलिए, वो उन स्पाइडर लोगों से काफी अलग है, जिन्हें रेडियोएक्टिव स्पाइडर्स ने काटा है। पवित्र को उसकी ताकत एक रहस्मयी तांत्रिक से मिलती है। दूसरे स्पाइडर लोगों की तरह उसे भी दर्द का सामना करना पड़ा है।
पवित्र ने अपने अंकल को खोया है। इसके बावजूद फिल्म का वो सबसे ज्यादा सकारात्मक किरदार है। वो सिर्फ आधा भरा गिलास देखता है। वो माइल्स का दौर का है और माइल्स के मुकाबले ज्यादा खुश और सकारात्मक है।