Sridevi Birth Anniversary: जाह्नवी के बालों से श्रीदेवी को था बेहद प्यार, क्यों नहीं पहनने देती थीं काले कपड़े?
श्रीदेवी (Sridevi) का साल 2018 में निधन हो गया था । दुबई में एक्ट्रेस अपने भतीजे की शादी में शामिल हुई थी जिसके बाद से वो कभी इंडिया वापस लौट न सकी । 13 अगस्त को अभिनेत्री का जन्मदिन है।श्रीदेवी जिंदा होती तो इस खास दिन को वो बेहद धूमधाम से अपने परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करतीं ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की चांदनी यानी एक्ट्रेस श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी यादें आज भी उनके चाहने वाले के दिलों में जिंदा है। एक्ट्रेस के फैंस आज भी उनकी फिल्मों को देखकर उन्हें होने का एहसास रखते हैं। 13 अगस्त को एक्ट्रेस की 61वां बर्थ एनिवर्सरी मनाई जाएगी।
एक्ट्रेस अगर आज जिंदा होती तो इस खास दिन को वो बेहद धूमधाम से अपने परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करतीं। एक्ट्रेस का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के मीना पट्टी में हुआ था। आइए, आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प किस्से बताते हैं, जिसे कम लोग ही जानते हैं।
जाह्नवी की एक्टिंग के खिलाफ थी श्रीदेवी
श्रीदेवी ने बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाई थी और अब उनकी दोनों बेटियां भी उस राह पर है। जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में फिल्म धड़क से डेब्यू किया था। हाल ही में उनकी उलझ रिलीज हुई थी, लेकिन क्या आपको पता है श्रीदेवी शुरुआत में जाह्नवी के एक्टिंग करियर के खिलाफ थीं? वो चाहती थीं कि उनकी बेटी शादी करके सेटल हो जाए। इसका खुलासा करण जौहर ने अपने शो कॉफी विद करण में किया था। जब जाह्नवी अपनी बहन खुशी कपूर के साथ शामिल हुई थी। हालांकि बाद में श्रीदेवी ने अपनी बेटी के एक्टिंग करियर को सपोर्ट किया, लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म न देख पाई।यह भी पढ़ें- Ulajh के सेट पर Janhvi Kapoor ने आदिल हुसैन को दिलाई मां श्रीदेवी की याद, सुनाया इंग्लिश विंग्लिश का किस्सा
जाह्नवी के जन्म के बाद छोड़ दिया था फिल्मी करियर
बता दें, श्रीदेवी ने जाह्नवी कपूर के जन्म के बाद एक्टिंग को बाय बाय कह दिया था। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद उनकी बेटी ने खुलासा किया था। जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में बताया था, "मेरे होने पर उन्होंने अपना करियर छोड़ दिया। वह खुद काम नहीं करना चाहती थी, क्योंकि उसे लगता था कि मैंने इतने सालों तक काम किया है, लेकिन जब हम दोनों बड़े हो गई थी तो पापा ने ही कहा था कि बच्चे अब बड़े हो गए हैं और आपको काम से बहुत खुशी मिलती है। अगर आप फिल्म करना चाहती हैं तो करें।