Sridevi Death Anniversary: इन छह अभिनेताओं के साथ श्रीदेवी ने दीं सबसे ज्यादा हिट फिल्में, बनीं लेडी सुपरस्टार
Sridevi Death Anniversary Hit Movies in 80s श्रीदेवी की पांचवीं बरसी पर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। उनकी फिल्मों और अदाकारी की बातें की जा रही हैं। श्रीदेवी हिंदी सिनेमा की सबसे सफल अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिनका दर्जा हीरो के बराबर माना जाता था।
बतौर लीड एक्ट्रेस श्रीदेवी की पहली फिल्म 1979 में आयी सोलवां सावन थी, जिसमें उनके पहले हीरो अमोल पालेकर थे। इसका निर्देशन भारतीराजा ने किया था। यह उनकी ही तमिल फिल्म का रीमेक थी। हालांकि, डेब्यू के बाद श्रीदेवी को कामयाबी के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ा था।Remembering the two most favourites as actors today (24/02) #jeyalalitha #Sridevi pic.twitter.com/P5TYqiz3KB
— Cupid Buddha (@CupidBuddha) February 24, 2023
#40yearsofmoondrampirai celebrating 40years of moondram pirai 🛐 #balumahendra #KamalaHassan #Sridevi #illayaraja @ikamalhaasan pic.twitter.com/Nf1WkWvJuS
— Film_and_flix (@Filmandflix) February 19, 2023
जीतेंद्र
मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन और श्रीदेवी पहली बार 1984 की फिल्म जाग उठा इंसान में आये थे। के विश्वनाथ ने फिल्म का निर्देशन किया था। मिथुन दलित युवक और श्रीदेवी ब्राह्मण नर्तकी के रोल में थीं। राकेश रोशन ने इसे प्रोड्यूस किया था। साथ ही एक्टिंग भी की थी। मिथुन और श्रीदेवी ने चार फिल्मों में काम किया था, जिनमें वतन के रखवाले, वक्त की आवाज और गुरु शामिल हैं। व्यवसायिक दृष्टि से ये फिल्म सफल रहीं।When #YashChopra was at the lowest point in his career and nearly shut up shop,he asked @BoneyKapoor to request #Sridevi to accept the lead role in #Chandni, which emerged as a critically-acclaimed, commercially-blockbuster and resurrected @yrf. #TheRomanticsOnNetflix @netflix pic.twitter.com/qvRB56HmOZ
— Gaurav Rajput (@PartapGaurav) February 17, 2023
ऋषि कपूर
1986 में आयी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म नगीना में पहली बार ऋषि कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी बनी थी। हरमेश मल्होत्रा निर्देशित फिल्म में श्रीदेवी ने इच्छाधारी नागिन का रोल निभाया था, जो अपनी पति और परिवार के लिए एक बड़े तांत्रिक और सपेरे से भिड़ जाती है। तांत्रिक के रोल में अमरीश पुरी थे। नगीना बेहद सफल रही और आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्मों में जानी जाती है। ऋषि कपूर के साथ श्रीदेवी की दूसरी फ़िल्म चांदनी 1989 में आयी थी। यश चोपड़ा ने फिल्म डायरेक्ट की थी। दोनों ने 5 फिल्मों में काम किया था।अनिल कपूर
अनिल के साथ श्रीदेवी की जोड़ी पहली बार 1987 की फिल्म मिस्टर इंडिया में बनी। शेखर कपूर निर्देशित इस साइंस फिक्शन को अनिल के बड़े भाई बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था, जिनसे बाद में श्रीदेवी ने शादी की थी। अनिल के साथ श्रीदेवी ने करीब 15 फिल्में कीं। दोनों की आखिरी फिल्म जुदाई है। 1991 में आयी लम्हे अनिल और श्रीदेवी की कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है, जिसे यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था।सनी देओल
अस्सी के दौर में श्रीदेवी ने सनी देओल के साथ 6 फिल्में की थीं। पहली बार इनकी जोड़ी 1986 में आयी सल्तनत में बनी, जिसे मुकुल आनंद ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद 1989 की चालाबाज में दोनों साथ आये थे। नगीना के सीक्वल निगाहें या नगीना2 में भी सनी और श्रीदेवी की जोड़ी बनी। जिस वक्त श्रीदेवी सनी की हीरोइन बनकर पर्दे पर आ रही थीं, उसी दौर में वो उनके पिता धर्मेंद्र के साथ भी स्क्रीन पर रोमांस कर रही थीं।Remembering the evergreen @SrideviBKapoor ji on her 5th Death Anniversary #Sridevi @BoneyKapoor | @DoneChannel1 pic.twitter.com/5hIbKXOYrf
— r.s.prakash (@rs_prakash3) February 24, 2023