Sridevi ने सिर्फ 3 साल की उम्र में दी थी ये सुपरहिट फिल्म, एक्ट्रेस के लिए मेकर्स ने बदल दिया था पूरा लुक
Sridevi Debut Movie दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी भले ही हमारे बीच नहीं रहीं लेकिन उनके द्वारा निभाए किरदार न कोई भुला पाया है और ना कोई भुला सकता है। उन्होंने अपने करियर में ढाई सौ ज्यादा फिल्में की हैं और उनका हर किरदार यादगार रहा है। जिस उम्र में बच्चे खिलौनों से खेलते हैं उस उम्र में श्रीदेवी ने दुनिया में अपना नाम कमा लिया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 54 साल की उम्र, पचास साल का करियर और ढाई सौ से ज्यादा फिल्में... यह कहानी सिनेमा जगत की उस 'चांदनी' की है, जिन्होंने अपने अभिनय और खूबसूरती से हर किसी को दीवाना बना दिया था। आप समझ ही गए होंगे कि हम किस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं। यह कहानी है साउथ से हिंदी सिनेमा में शोहरत कमाने वालीं श्री अम्मा यंगर अय्यपन उर्फ श्रीदेवी (Sridevi) की।
13 अगस्त 1963 को जन्मीं श्रीदेवी ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। उन्हें 'चांदनी', 'नगीना', 'जुदाई', 'चालबाज', 'लाडला', 'इंगलिश विंगलिश' और 'मॉम' जैसी तमाम फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि श्रीदेवी की पहली फिल्म कौन सी थी और उन्होंने कितनी उम्र में अभिनय शुरू किया था। नहीं! तो चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।
3 साल की उम्र में शुरू किया अभिनय
बात साल 1966 की है, जब साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर ए. पी. नागराजन तमिल माइथोलॉजिकल फिल्म 'कंधन करुनई' (Kandhan Karunai) फिल्म बना रहे थे। फिल्म में शिवाजी गणेशन, शिवा कुमार, जेमिनी गणेशन और सावित्री जैसे उम्दा कलाकार काम कर रहे थे। जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तब मेकर्स यंग मुरुगन के किरदार के लिए एक चाइल्ड आर्टिस्ट की तलाश कर रहे थे।तभी नागराजन को श्रीदेवी का नाम सुझाया गया। उस वक्त एक्ट्रेस मात्र 3 साल की थीं औ पढ़ाई कर रही थीं। जब नागराजन ने श्रीदेवी को यंग मुरुगन के लिए अप्रोच किया और उनका ऑडिशन लिया तो उनके अभिनय ने डायरेक्टर का दिल जीत लिया और बिना देरी उन्हें कास्ट कर लिया गया।यह भी पढ़ें- Sridevi: 13 साल की उम्र में बनीं रजनीकांत की मां, तेज बुखार में शूट की 'चालबाज', जानें श्रीदेवी के 11 किस्से
श्रीदेवी का सिर मुंडवाना चाहते थे मेकर्स
कहा जाता है कि 'कंधन करुनई' में यंग मुरुगन के किरदार के लिए मेकर्स श्रीदेवी के सिर मुंडवाना चाहते थे। यह बात जानने के बाद श्रीदेवी की मां बहुत नाराज हो गईं और उन्होंने ठान लिया था कि वह किसी भी कीमत पर बेटी का बाल नहीं कटवाएंगी। फिर क्या था, श्रीदेवी की मां के आगे मेकर्स को झुकना पड़ा और आखिरकार एक्ट्रेस के लिए डायरेक्टर ने पूरा लुक ही बदल दिया।
शूटिंग के एक साल बाद यानी 1967 में 'कंधन करुनई' रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित रही। इस फिल्म के बाद श्रीदेवी की किस्मत चमक गई और उन्हें एक से बढ़कर एक फिल्मों के ऑफर आने लगे। मगर फिल्मों में काम के चलते उनकी पढ़ाई पर बहुत असर पड़ा। एक्टिंग के चलते एक्ट्रेस स्कूलिंग पूरी नहीं कर पाई थीं।
24 फरवरी 2018 को बाथटब में डूबने से श्रीदेवी का निधन हो गया था। उस वक्त अभिनेत्री सिर्फ 54 साल की थीं।यह भी पढ़ें- Sridevi: तो इस वजह से हुई थी श्रीदेवी की मौत! 5 साल बाद बोनी कपूर ने खोला राज, बताया- उस रात का भयानक सच