Move to Jagran APP

'कॉकरोच' को दारू पिलाकर शूट हुआ था 'मिस्टर इंडिया' में Sridevi का ये आइकॉनिक सीन, किस्सा जान नहीं रुकेगी हंसी

क्या आपको मिस्टर इंडिया (Mr India) में श्रीदेवी का वो आइकॉनिक सीन याद है कि जब कॉकरोच देख उनकी हवाइयां उड़ गई थीं। क्या आप जानते हैं कि यह सीन कैसे शूट किया गया था? आपको जानकर हैरानी होगी कि कॉकरोच को दारू पिलाकर इस सीन को फिल्माया गया था। बिहाइंड द सीन स्टोरी जानकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Published: Fri, 05 Apr 2024 04:27 PM (IST)Updated: Fri, 05 Apr 2024 04:27 PM (IST)
श्रीदेवी के आइकॉनिक सीन के लिए कॉकरोच को पिलाई गई दारू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मिस्टर इंडिया (Mr India) साल 1987 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म है। अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म क्लासिक कल्ट में गिनी जाती है। इसके सीक्वल पर हो रही चर्चा के बीच फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है। फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने एक हालिया इंटरव्यू में श्रीदेवी (Sridevi) के एक आइकॉनिक सीन के पीछे की कहानी बताई है। 

मिस्टर इंडिया में कई ऐसे सीन रहे हैं, जो ऑडियंस के दिलों पर एकदम छा गए। फिल्म में एक आइकॉनिक सीन भी है, जिसमें श्रीदेवी कॉकरोच को देख भाग रही हैं। कॉकरोच को देख उनकी हालत पस्त हो जाती है। हालांकि, इस सीन के पीछे की कहानी जानकर आप हैरान रह जाएंगे। शायद ही आपको पता हो कि शूट के दौरान कॉकरोच नशे में धुत था। 

श्रीदेवी संग सीन के दौरान नशे में धुत था कॉकरोच

दरअसल, श्रीदेवी के साथ एक कॉकरोच का सीन शूट होना था। शेखर और सिनेमैटोग्राफर बाबा अज्मी इस बात से उलझन में थे कि आखिर वे श्रीदेवी और कॉकरोच का सीन कैसे फिल्माए। तभी उन्हें कॉकरोच को नशे में धुत करने का आइडिया आया। दोनों ने तय किया कि शूट से पहले वह कॉकरोच के ऊपर दारू डालेंगे। उनके ऐसा करने से कॉकरोच नशे में हो गया था।

Sridevi Cockroach Scene in Mr India

फोटो क्रेडिट- श्रीदेवी कपूर फैन पेज (फेसबुक)

यह भी पढ़ें- फिर होगा सलमान खान का 'जलवा', Wanted 2 के साथ अनिल कपूर की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल पर लगी मुहर!

शेखर कपूर ने ऐसे शूट किया था सीन

मिस्टर इंडिया के निर्देशक शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने एक हालिया इंटरव्यू में ब्लॉकबस्टर फिल्म के इस सीन से जुड़ा दिलचस्प किस्सा बताया है। डेली पोस्ट संग बातचीत में शेखर ने कहा, "मैं और बाबा अज्मी सोच रहे थे कि आखिर कॉकरोच को कैसे एक्टिव किया जाए? हमने सोचा कि चलो ओल्ड मोन्क (Old Monk) रम की एक बोतल ले लेते हैं। फिर हमने कॉकरोच के सामने थोड़ी सी रम डाल दी।"

शेखर कपूर ने आगे कहा, "हमने सोचा कि यह (कॉकरोच) पीएगा और एक्ट करेगा। शायद कॉकरोच को ओल्ड मोन्क पसंद आया?"

यह भी पढ़ें- Mr. India: इस फिल्म से निकल पड़ी Anil Kapoor की लॉटरी, अमर हो गया अमरीश पुरी का ये डायलॉग


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.