Amitabh Bachchan के नाती अगस्त्य नंदा ने वरुण धवन को किया रिप्लेस, डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने बताई फैसले की वजह
इक्कीस एक बायोपिक फिल्म है जिसमें सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र पाने वाले अरुण खेत्रपाल की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म का डायरेक्शन श्रीराम राघवन कर रहे हैं जिनकी हाल ही में फिल्म मैरी क्रिसमस रिलीज हुई है। श्री राम राघवन ने मीडिया को बताया कि इक्कीस में उन्होंने वरुण धवन की जगह आखिर अगस्त्य नंदा को क्यों कास्ट किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने कुछ समय पहले ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। वहीं, अब उन्होंने एक फिल्म से वरुण धवन को रिप्लेस भी कर दिया है, जिसमें धर्मेंद्र भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
मैरी क्रिसमस के डायरेक्टर श्रीराम राघवन की अपकमिंग फिल्म इक्कीस में लीड रोल के लिए अगस्त्य नंदा को कास्ट कर लिया गया है।यह भी पढ़ें- Salman Khan के नाम पर कास्टिंग का फर्जीवाड़ा, एक्टर के प्रोडक्शन हाउस ने जारी किया बयान, लीगल एक्शन की चेतावनी
अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है फिल्म
इक्कीस एक बायोपिक फिल्म है, जिसमें सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र पाने वाले अरुण खेत्रपाल की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म को लेकर डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने मीडिया को बताया कि इक्कीस, खेतरपाल की जिंदगी की अमर चित्र कथा टाइप नहीं होगी।
क्या है फिल्म की कहानी ?
श्रीराम ने आगे कहा कि फिल्म उनके बचपन के अनुभवों की गहराई तक नहीं जाती है, बल्कि ये एक युवा अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपना 21वां जन्मदिन मनाने के दो महीने बाद ही शहीद हो गया। इसके लिए उन्हें अगस्त्य नंदा परफेक्ट लगे।