Salaar Advance Booking: एसएस राजामौली ने खरीदा 'सालार' का पहला टिकट, तगड़ी है फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
Salaar Advance Booking इस साल क्रिसमस का मौका सिनेप्रेमियों के लिए धमाकेदार होने वाला है। एक ओर किंग खान की डंकी तो दूसरी ओर प्रभास की सालार रिलीज हो रही है। रिलीज से तकरीबन एक हफ्ते पहले सालार फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। अभी तक के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने एडवांस बुकिंग में सॉलिड कमाई की है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 16 Dec 2023 11:12 AM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salaar Part 1 Cease Fire: साउथ सुपरस्टार प्रभास अपकमिंग फिल्म 'सालार' को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। आज से पांच दिन बाद फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। कुछ राज्यों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्म के अभी तक के एडवांस बुकिंग के आंकड़े ठीकठाक हैं। वहीं, एडवांस बुकिंग ओपन होते ही पहली टिकट भी बिक गई है।
राजामौली ने खरीदा ने 'सालार' का पहला टिकट
'सालार' का डायरेक्शन 'केजीएफ' फेम प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। कई बार डेट चेंज होने के बाद आखिरकार ये मूवी 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। कुछ राज्यों में ओपन हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग की पहली टिकट बिक चुकी है। इसे किसी और ने नहीं, बल्कि 'बाहुबली' से प्रभास का स्टारडम बढ़ाने वाले फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली ने खरीदा है।
प्रोडक्शन कंपनी होमेबल फिल्म्स की तरफ से फोटो शेयर की गई है, जिसमें राजामौली, प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा बाकी कास्ट के साथ टिकट लिए नजर आ रहे हैं। उन्होंने सुबह 7 बजे की टिकट बुक की है।Legendary Director @ssrajamouli garu buys the first ticket for #SalaarCeaseFire in Nizam 🎟️
Nizam grand release by @MythriOfficial 💥#Salaar #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial @shrutihaasan @VKiragandur @ChaluveG @hombalefilms #HombaleMusic @IamJagguBhai @sriyareddy… pic.twitter.com/2de2BNWBqQ
— Hombale Films (@hombalefilms) December 16, 2023
इन राज्यों में शुरू हुई एडवांस बुकिंग
'सालार' की एडवांस बुकिंग कर्नाटक, केरल और बेंगलुरु में शुरू हुई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट में अभी तक के आंकड़ों की जानकारी दी गई है। सालार के 22,117 टिकट्स बिक चुके हैं। इससे फिल्म की टोटल कमाई 49.35 लाख हो गई है। यहां जानें किस भाषा में कितनी टिकटें बिक गईं।
भाषा | बिकी टिकट्स | ग्रॉस कलेक्शन |
तेलुगू | 17022 | 41,56,160 |
मलयालम | 4680 | 7,13,758 |
तमिल | 415 | 65,085 |
टोटल | 22117 | 49,35,003 (49.35 लाख) |