Move to Jagran APP

IFFI 2022: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी में पहुंचे यह सितारे, अक्षय कुमार ने कही ये बात

IFFI 2022 सिनेमा के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल की आज क्लोजिंग सेरेमनी रही। 20 नवंबर से शुरू हुआ यह समारोह 28 नवंबर तक चला। फेस्टिवल के अंतिम दिन अक्षय कुमार सहित इंडियन सिनेमा के कई सितारों ने शिरकत की।

By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Mon, 28 Nov 2022 08:41 PM (IST)
Hero Image
File Photo of Akshay Kumar. Photo Credit: Akshay Kumar Social Media
नई दिल्ली, जेएनएन। IFFI 2022: गोवा के पंजिम में 20 नवंबर से आयोजित किए गए फिल्मों के सबसे बड़े फेस्टिवल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में दुनिया भर से कई सितारों ने शिरकत की। यह 53वां फिल्म फेस्टिवल रहा, जिसका आज आखरी दिन है। करीब 9 दिन तक चलने वाले इस समारोह में 200 से ज्यादा फिल्मों का प्रतिनिधित्व किया गया। 'दृश्यम 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग से लेकर आशा पारेख की फिल्मों की स्क्रीनिंग तक इस फेस्टिवल में देखने को मिली।

इवेंट के आखिरी दिन गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, केंद्रीय मंत्री एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन शामिल हुए। इस फेस्टिवल के अंतिम दिन कई सेलेब्रिटी ने भी शिरकत की। समारोह का समापन 'परफेक्ट नंबर' से किया जाना है। चलिए बताते हैं कि इस फेस्टिवल में किन सितारों ने शिरकत की और उन्होंने क्या कहा।

280 फिल्मों का प्रदर्शन

सबसे पहले बता दें कि गोवा में आयोजित किए गए इस फिल्म फेस्टिवल में 79 देशों से 280 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिंदी सहित अलग-अलग भाषा की फिल्मों का प्रीमियर किया गया।

अक्षय कुमार

क्लोजिंग सेरेमनी पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार मौजूद रहे। एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'भारत सुपर पावर बनने की ओर बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा फिल्में भारत में बनती हैं। हमारे यहां कई भाषाओं में फिल्में बनाई जाती हैं।'

राणा दग्गुबाती भी रहे मौजूद

बाहुबली फिल्म के भल्लालदेव यानी कि राना डग्गुबाती भी फिल्म महोत्सव के आखिरी दिन पर मौजूद रहे। इस समारोह का हिस्सा बनने पर उन्होंने कहा कि फिल्म महोत्सव स्वतंत्र फिल्मों के लिए एक इकोसिस्टम बन जाता है। राणा ने महोत्सव को स्वतंत्र आवास के लिए एक फूल की तरह बताया। उन्होंने यह भी कहा कि गोवा आने का एक्सपीरियंस अच्छा रहा।

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में विकी डोनर फेम आयुष्मान खुराना ने भी शिरकत की। इस मौके पर आयुष्मान खुराना को शॉल ओढ़ कर सम्मानित किया गया। उन्हें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। उन्होंने इस फेस्टिवल में अपनी अपकमिंग फिल्म 'एन एक्शन हीरो' को प्रमोट भी किया।

चिरंजीवी की तारीफ

फिल्म महोत्सव के समापन पर साउथ फिल्म स्टार चिरंजीवी की मौजूदगी रही। उनके बारे में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'हमारे समय के सुपरस्टार चिरंजीवी जी को बधाई, जिन्हें इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया। उनका लगभग चार दशकों और 150 फिल्मों का शानदार करियर रहा है।'

यह भी पढ़ें: IFFI 2022: सितारों से सजेगा 53वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्मेंस देंगे कार्तिक आर्यन

यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor: रुखसाना कौसर के रियल लाइफ किरदार में नजर आएंगी श्रद्धा कपूर, जानें कौन है ये बहादुर लड़की?