Bollywood Stars Riches to Rags: ऐसे सुपरस्टार गुमनामी में बीता जिनका आखिरी वक्त, कोई नहीं था पूछने वाला
फिल्मों की चकाचौंध भरी दुनिया में कई सितारे ऐसे होते हैं जो लंबे समय तक स्टारडम को एंजॉय करते हैं। लेकिन एकाएक उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा होता है कि चकाचौंध की वह चमक भी फीकी पड़ जाती है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 08 May 2023 09:09 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी दुनिया है, जहां की चकाचौंध भरी दुनिया लगभग सभी को आकर्षित करती है। यहां रातोंरात कई सितारों की किस्मत पलट जाती है, तो वहीं कुछ कलाकारों को लंबे वक्त के बाद मनचाहा स्टारडम मिलता है। बहरहाल, फिल्म इंडस्ट्री वह दुनिया है, जहां के बारे में कहा जाता है कि यहां कुछ भी स्थायी नहीं है।
हर साल कई यंगस्टर्स बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने आते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं, जिन्हें शोहरत और पहचान बखूबी मिलती है। इस पोस्ट में कुछ ऐसे सितारों की बात करेंगे, जिन्हें दुनियाभर में पहचान तो मिली, लेकिन आखिरी वक्त में उन्हें गुमनामी की जिंदगी बितानी पड़ी। ये सितारे एक वक्त पर इंडस्ट्री का चमकता सितारा हुआ करते थे, लेकिन अंधकार में कहीं गुम हो गए। कोई बीमारी के कारण, तो कोई काम न मिल पाने के कारण धीरे-धीरे अपना स्टारडम खोता चला गया।
परवीन बाबी
परवीन बाबी का नाम अपने जमाने की ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार था। काले लंबे बाल और खूबसूरत आंखों वाली परवीन बाबी सिल्वर स्क्रीन पर अपनी बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती थीं। प्रोफेशनल लाइफ में वह जितनी नामी और बिजी थीं, पर्सनल लाइफ में वह उतनी ही तन्हा थीं। उनका निजी जीवन अक्सर सुर्खियां बटोरता था। रिपोर्ट्स के अनुसार, 1983 में वह बिना किसी को बताए गायब हो गई थीं, और 1989 में कथित तौर पर लौट आईं। मगर जब वह आईं, तो उनकी लोकप्रियता में वह बात नहीं रह गई, जो पहले थी।उनका वजन बढ़ने के अलावा यह खबरें भी आने लगीं कि वह पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं। 22 जनवरी, 2005 को वह मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं। कहा जाता है कि निधन के तीन दिन बाद उनकी मौत की खबर सामने आई थी।
मीना कुमारी
'ट्रैजेडी क्वीन' के नाम से मशहूर रहीं मीना कुमारी ने सिल्वर स्क्रीन पर कई दमदार रोल अदा किए। प्रोफेशनली वह जितनी नामी थीं, पर्सनल लाइफ में उन्हें उतनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। 'पाकीजा', 'मेरे अपने' और 'दिल अपना प्रीत पराई' जैसी फिल्मों में बेजोड़ अभिनय करने वालीं मीना कुमारी का निजी जीवन काफी डंवाडोल स्थिति में रहा।
उन्होंने चार साल की उम्र में अभिनय करना शुरू कर दिया। बड़ी हुईं, तो निर्देशक कमाल अमरोही से शादी की, जो पहले से ही शादीशुदा थे। यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक सका। कहा जाता है कि मीना कुमारी की मौत लिवर सिरोसिस होने के कारण हुई थी। यह बीमारी उन्हें ज्यादा शराब पीने की वजह से हुई थी।