Stree 2 की बॉक्स ऑफिस पर सफलता के ये हैं पांच बड़े राज, क्या आपने थिएटर में किया नोटिस?
स्त्री 2 ( Stree 2) बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रही है। 15 अगस्त को रिलीज हुई इस मूवी के छुट्टियों के दिन तो काफी अच्छे बीते और मूवी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के पार हो गई लेकिन वर्किंग डेज पर भी फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है। क्या हैं स्त्री में वो पांच बड़े कारण जिसकी वजह से ऑडियंस थिएटर तक आ रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जो भी ये फिल्म थिएटर में देखकर आ रहा है, वह इसकी कहानी-डायलॉग्स और कलाकारों की तारीफ करता हुआ नहीं थक रहा है।
फिल्म की रिलीज को अब तक एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है, उससे पहले ही मूवी 200 करोड़ का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आंकड़ा पार कर चुकी है। खेल-खेल में और वेदा का दम तो 'स्त्री-2' ने पहले ही निकाल दिया था, लेकिन अब जिस रफ्तार से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, उससे प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म का हिंदी रिकॉर्ड भी टूटने के आसार दिख रहे हैं।
वीकेंड के अलावा भी फिल्म वर्किंग डेज पर अच्छा बिजनेस कर रही है। क्या आपको पता है स्त्री 2 की सफलता के पांच बड़े राज, अगर नहीं, तो यहां पर पढ़ें-
स्त्री 2 का ट्रेलर
ऑडियंस को थिएटर तक खींच लाने में सबसे बड़ा हाथ होता है ट्रेलर का, अगर लोगों को ट्रेलर पसंद आया तो वह खुद ब खुद खिंचे चले आते हैं। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री बस के सीन पर जहां अंत हुई थी, उस चीज ने लोगों के मन में एक जिज्ञासा पैदा कर दी थी कि स्त्री के अगले पार्ट में क्या होगा।
यह भी पढ़ें: Stree 2 स्टार Shraddha Kapoor ने अब तक क्यों नहीं किया खान तिकड़ी संग काम? एक्ट्रेस ने बताई वजह
जब स्त्री 2 का ट्रेलर आया तो उसमें स्त्री को विनाश करने वाली से सीधा चंदेरी गांव की रक्षक बना दिया और राजकुमार के गांव में सरकटे के आतंक की एक झलक दिखाई दी थी। सरकटे का स्त्री के साथ क्या था कनेक्शन, ये जानने के लिए थिएटर तक ऑडियंस पहुंच ही गई।