Stree 2 डायरेक्टर ने बताई 'भेड़िया' के फ्लॉप होने की वजह, अजय देवगन की फिल्म पर डाला इल्जाम!
स्त्री 2 के निर्देशक अमर कौशिक ने अपनी पिछली फिल्म भेड़िया की असफलता पर बात की है। उन्होंने बताया कि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन फिर भी ये हिट नहीं रही और इसके पीछे एक बड़ी फिल्म कारण बनी। उनके इस बयान ने बॉलीवुड में फिर से चर्चा शुरू कर दी है कि कैसे एक बड़ी फिल्म की सफलता अन्य फिल्मों के कलेक्शन को प्रभावित कर सकती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक ने 'भेड़िया' के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अमर कौशिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे 'दृश्यम 2' की अप्रत्याशित सफलता ने 'भेड़िया' की कमाई पर असर डाला।
वरुण धवन स्टारर 'भेड़िया' और अजय देवगन की 'दृश्यम 2' साल 2022 में कुछ दिनों के अंतर पर रिलीज हुई थी। ऐसे में भेड़िया को घाटा सहना पड़ गया था, लेकिन फिल्म दर्शकों को पसंद आई थी और रिव्यू भी अच्छे मिले थे।
उम्मीद पर नहीं खरी उतरी भेड़िया
अमर कौशिक ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर भेड़िया के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के पीछे के कारण के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "हां। हमारी फिल्म को वो नंबर नहीं मिले जो हम चाहते थे। ऐसा नहीं है कि हमारी फिल्म के आंकड़े खराब थे। हालांकि, हमें आश्चर्य हुआ कि 'जो नंबर हमने सोचा था, वो क्यों नहीं आया' खासकर जब सभी को फिल्म पसंद आई।"यह भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर आई Shraddha Kapoor के फॉलोअर्स की बाढ़, जानिए 'स्त्री' से कौन आगे-कौन पीछे?
दृश्यम 2 बनी असफलता का कारण
उन्होंने बताया कि दृश्यम 2 की सफलता ने बॉक्स ऑफिस नंबरों को प्रभावित किया था। डायरेक्टर ने आगे कहा, "दृश्यम 2 एक बहुत बड़ी फिल्म बन गई थी और किसी ने इसकी कल्पना नहीं की थी। यही कारण हो सकता है। जब कोई फिल्म इतनी बड़ी और चर्चा का विषय बन जाती है, तो दूसरी फिल्में प्रभावित होती हैं। टिकट भी महंगे थे और दर्शक एक से ज्यादा फिल्में देखना अफोर्ड नहीं कर सकते थे।"