Preity Zinta के एक्स से शादी करने वालीं Suchitra Pillai ने बताया- आखिर क्यों लगा 'ब्वॉयफ्रेंड स्नैचर' का ठप्पा
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री Suchitra Pillai को ब्वॉयफ्रेंड स्नैचर कहा गया। उन पर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का एक्स ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने का आरोप भी लग चुका है। दैनिक जागरण के साथ बातचीत में सुचित्रा ने आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उनकी सच्चाई सिर्फ वही जानती हैं। उन्होंने बताया कि इसका उनके करियर पर क्या असर पड़ा।
दीपेश पांडेय, मुंबई। इंटरनेट मीडिया के इस दौर में कई बार कलाकारों के जीवन से जुड़े पुराने किस्से भी नए अंदाज में चर्चा में छा जाते हैं। ऐसा ही हाल ही में अभिनेत्री सुचित्रा पिल्लई (Suchitra Pillai) के साथ हुआ।
दरअसल, साल 1997 में एक मैगजीन ने कवर पर सुचित्रा की तस्वीर लगाकर उन्हें बायफ्रेंड स्नैचर (छीनने वाली) का तमगा दे दिया था। सुचित्रा को यह तमगा तब मिला, जब वह लंदन से आने के बाद एंड्रयू कॉइन (Andrew Coyne) को डेट करने लगी थीं। जबकि उनसे पहले एंड्रयू मॉडल अचला सचदेव (Achala Sachdev) के साथ रिलेशनशिप में रहे थे।
हाल ही में, एक साक्षात्कार के दौरान इस मामले पर बात करने के बाद सुचित्रा के ब्वॉयफ्रेंड स्नैचर वाला मामला अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) से जोड़कर देखा जाने लगा। गौरतलब है कि सुचित्रा ने साल 2005 में लार्स केल्डसन (Lars Kjeldsen) से शादी की थी। सुचित्रा से पहले लार्स, प्रीति को डेट कर चुके थे।
प्रीति से मामला जुड़ने पर बोलीं सुचित्रा पिल्लई
सुचित्रा कहती हैं, "यह बहुत पुरानी कहानी है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मैंने इसका जिक्र किया तो यह फिर चर्चा में आ गई। मुझे नहीं पता कि लोग अभी क्यों बात का इतना बतंगड़ बना रहे हैं। यह साल 1997-98 की बात है। मैं यह क्लियर कर दूं कि इसका प्रीति जिंटा या मेरे पति से लेना-देना नहीं है। यह खबर एक पत्रिका के कवर पेज पर छपी थी। जिन्होंने (अचला सचदेव) मुझे यह बात बोली थी, उन्हें भी पता था कि यह झूठ है। बाद में उन्होंने ऐसा बोलने के लिए माफी मांगी थी। आज हम दोस्त भी हैं।"
ब्वॉयफ्रेंड स्नैचर कहने पर बिगड़ा करियर?
उस समय सुचित्रा करियर के शुरुआती पड़ाव पर थीं, फिर ऐसे नाम उछाले जाने के बाद खुद को कैसे संभाला? वह कहती हैं, "ऐसा नहीं है कि मैं उस खबर से प्रभावित नहीं हुई थी। यह स्वाभाविक सी बात है कि लोग उस बारे में बातें करते हैं। बाद में उसी पत्रिका से मुझे फोन आया। उन्होंने पूछा कि क्या आप कवर पेज पर छपना और पूर्व में प्रकाशित खबर का खंडन करना चाहेंगी? तो मैंने कहा कि मैं ऐसा नहीं करूंगी। मैं खुद को आईने में देख सकती हूं। यह खबर बनाने वाली इंसान किसी और समस्या में फंस गई, तो सच्चाई खुद बाहर आ गई।"
यह भी पढ़ें- 'कई सालों तक काम नहीं मिला', 10 वर्ष के फिल्मी करियर को लेकर Saiyami Kher ने की खुलकर बात