Suhana Khan on Fair & Lovely: शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने 'फेयर एंड लवली' विवाद पर कही ये बात
Suhana Khan on Fair and Lovely शाहरुख खान फेयर एंड हैंडसम का प्रचार करते हैंl जो रंगभेद को बढ़ावा देता हैंl
By Rupesh KumarEdited By: Updated: Fri, 26 Jun 2020 07:53 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएनl शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने खुले हाथों से सौंदर्य उत्पादों से 'फेयर' शब्द हटाने के हिंदुस्तान यूनिलीवर के फैसले का स्वागत किया है। दशकों से रंगभेद दुनिया भर में चिंता का एक बड़ा कारक रहा हैl इसमें लोगों को उनके त्वचा के रंग के आधार पर भेदभाव किया जाता है। इसे लेकर नाराजगी बढ़ी हैl इसमें अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद और तीव्रता आई हैं।
इंटरनेट पर इसे बढ़ावा देने वाले उत्पादों, फिल्मों-शो-विज्ञापनों और संगठनों को लेकर भी सभी गुस्से में हैl उनका मानना है कि यह नस्लवादी व्यवहार को बढ़ाने में और योगदान दे रहा है और इससे जुड़े सभी रुढ़ियों को बढ़ावा दे रहा है। फेयरनेस क्रीम और अन्य उत्पादों को बनाने वाली सभी कंपनियां तब से आलोचना का शिकार हो रही हैं। भारत की प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियों में से एक हिंदुस्तान यूनिलीवर ने भी एक प्रगतिशील कदम उठाने की घोषणा की है। उनके बयान से पता चला है कि उन्होंने अपने 'फेयर एंड लवली' उत्पादों से फेयर शब्द को हटाने का निर्णय किया हैं।
इसी के जवाब में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान सहित कई लोगों ने खुले हाथों से उनके फैसले का स्वागत किया है। सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पत्रकार के अपडेट को रीपोस्ट किया। शाहरुख खान खुद फेयर एंड हैंडसम के ब्रांड एंबेसडर हैं। इस बीच शिबानी दांडेकर ने भी कंपनी के फैसले की सराहना की। अपनी इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा, 'यह अच्छी बात है। यह वह बदलाव है जिसके लिए हमने इंतजार किया है।'
गौरतलब है कि शाहरुख खान 'फेयर एंड हैंडसम' प्रोडक्ट का प्रचार करते हैंl जो रंगभेद का प्रचार करता हैंl शाहरुख खान का अभीतक इसपर कोई बयान नहीं आया हैंl शाहरुख खान इसे लेकर लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर भी हैंl शाहरुख खान की विश्वसनीयता पर भी लोगों ने सवाल खड़े किए हैंl शाहरुख खान बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैंl