Money Laundering Case: 'गर्लफ्रेंड बनने पर सुकेश ने किया था बड़ा घर और लग्जरी लाइफ देने का वादा'- नोरा फतेही
ठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा 215 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में अब नोरा फतेही का बयान सामने आया है। पटियाला हाउस कोर्ट में दिए बयान के अनुसार नोरा से सुकेश ने गर्लफ्रेंड बनने पर घर और लग्जरी लाइफस्टाइल देने का वादा किया था।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 19 Jan 2023 05:25 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Nora Fatehi on Sukesh Chandrashekhar Money Laundering Case: नोरा फतेही ने दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 215 करोड़ रुपए के ठगी मामले में अपने बयान दर्ज करवा दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में नोरा के हवाले से बताया गया है कि कई एक्ट्रेसेज सुकेश चंद्रशेखर के साथ रहने के लिए मरती थीं। बयान के मुताबिक, सुकेश उन्हें लग्जरी लाइफ देने का वादा करता था। नोरा के अलावा एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज, निक्की तंबोली, चाहत खन्ना जैसी एक्ट्रेसेज का नाम भी मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ चुका है।
पिंकी ईरानी का नाम आया सामने
जैकलीन के अलावा अब नोरा ने भी सुकेश पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। साथ ही इस मामले में नोरा ने सुकेश की सहयोगी पिंकी ईरानी का नाम भी लिया है। उन्होंने कहा, 'सुकेश ने अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी के माध्यम से उनसे डिमांड की थी, उसने कहा था कि अगर वो (नोरा) उसकी गर्लफ्रेंड बनने के लिए तैयार होती है तो वो (सुकेश) उसे बड़ा घर और लग्जरी लाइफस्टाइल देगा।'
'मैं सुकेश से कभी नहीं मिली'- नोरा
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, नोरा फतेही ने अदालत में दिए अपने बयान में कहा, 'पिंकी ईरानी ने मुझे बताया था कि कई लड़कियां सुकेश के साथ रहने के लिए मरती हैं। शुरुआत में मुझे नहीं पता था कि सुकेश कौन है। बाद में मैंने सोचा कि वो एलएस कॉर्पोरेशन नाम की कंपनी में काम करता था। मेरा सुकेश से कोई व्यक्तिगत रूप से कोई कांटेक्ट नहीं था और न ही मेरी उनसे कभी कोई बातचीत हुई। मुझे इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। मैंने पहली बार उन्हें तभी देखा था जब ईडी ने अपने ऑफिस में उनसे मेरा आमना-सामना करवाया था।'केस में गवाह हैं नोरा फतेही
नोरा फतेही का हालिया बयान दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के सामने पेश होने और जबरन वसूली के मामले में अपना बयान दर्ज करवाने के कुछ दिनों बाद सामने आया है। पहले नोरा के बयान को सबूत के रूप में पेश किया जा रहा था। अब रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में नोरा को एक गवाह माना जा रहा है। नोरा ने अपने बयान में ये भी कहा कि, 'जब उन्हें ईडी ने 215 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में अपने ऑफिस में बुलाया था तब उन्हें पता चला था कि सुकेश एक ठग हैं।' नोरा ने आगे कहा, 'सुकेश के मामले में वो एक पीड़ित थी और किसी भी तरह मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल नहीं थीं।'
बता दें कि ईडी ने नोरा पर सुकेश से कार, हीरे और डिजाइनर बैग सहित कई गिफ्ट लेने का आरोप लगाया है।