Aditya Pancholi मानहानि मामले को लेकर कोर्ट ने Kangana Ranaut और उनकी बहन को भेजे 4 समन
Kangana Ranaut और Aditya Pancholi का विवाद एक बार फिर गरमा गया है क्योंकि कंगना और उनकी बहन को आपराधिक मानहानि मामले में समन जारी कर दिया गया है।
By Rahul soniEdited By: Updated: Wed, 26 Jun 2019 09:16 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। कंगना रनौत और आदित्य पंचोली का सालों पुराना विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। मुबंई कोर्ट ने आपराधिक मानहानि मामले में कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को समन जारी किया है।
कंगना रनौत और आदित्य पंचोली का विवाद एक बार फिर गरमा गया है क्योंकि कंगना और उनकी बहन को आपराधिक मानहानि मामले में समन जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मुंबई कोर्ट ने इस पूरे मामले को लेकर चार समन जारी किए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी, जहां अभिनेत्री को उपस्थित होना होगा। कुछ दिन पहले आदित्य की पत्नी जरीना अपने पति के बचाव में उतरी थीं। उन्होंने कहा था कि 'मैं उन्हें किसी और से बेहतर जानती हूं। वो मुझसे कभी कुछ नहीं छिपाते हैं। मुझे पता है कि अतीत में क्या हुआ है। उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है।'
आपको बता दें कि कंगना रनौत ने आदित्य पंचोली पर शारीरिक हिंसा और मारपीट करने का आरोप लगाया था।इसके बाद 2017 में आदित्य ने कंगना के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था। सुनवाई के दौरान कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर दोनों को यह समन जारी किया गया है। आदित्य पंचोली ने कुछ दिन पहले कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें: Kabir Singh Box Office Collection: 100 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ रही है Shahid Kapoor की Kabir Singh