Oscar 2025 में क्वालिफाई हुई फिल्म Sunflowers Were the First Ones to Know, कान्स में लहराया था जीत का परचम
एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर (Oscars 2024) में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) की फिल्म सनफ्लॉवर्स वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो (Sunflowers Were the First Ones to Know) को जगह मिली है। इस शॉर्ट फिल्म को इसी साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी सम्मानित किया गया था। इस शॉर्ट फिल्म की कहानी एक बुजुर्ग महिला पर आधारित है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्कर 2025 में भारतीय फिल्मों का भी दबदबा होने जा रहा है। अभी से ही ऑस्कर में शामिल होने वाली नॉमिनेटेड फिल्मों की लिस्ट सामने आ गई है और इस लिस्ट में एक और फिल्म शुमार हो गई है जो कान्स 2024 (Cannes 2024) में भी सम्मानित की गई थी। यह फिल्म है सनफ्लॉवर्स वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो (Sunflowers Were the First Ones to Know) है।
कन्नड़ फिल्म सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वन्स टू नो रो ऑस्कर 2025 (Oscars 2025) में क्वालिफाई किया गया है। यह शॉर्ट कन्नड़ फिल्म लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में क्वालिफाई हुई है। इस फिल्म का निर्माण फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Film and Television Institute of India) ने किया है।
ऑस्कर में गई कन्नड़ फिल्म
4 नवंबर को FTII ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने लिखा, "FTII की छात्र फिल्म 'सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो' आधिकारिक तौर पर लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में 2025 के ऑस्कर के लिए क्वालिफाई है। फिल्म की मार्मिक और गहन कथा एक बुजुर्ग महिला पर केंद्रित है जो गांव के मुर्गे को चुरा लेती है।"यह भी पढ़ें- Laapataa Ladies की ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री के बावजूद क्यों नाखुश हैं 'मंजू माई'? इस बात से लग रहा बुरा