Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र की वजह से सुनीता आहूजा ने की थी गोविंदा से शादी, तलाक की अफवाहों के बीच किया बड़ा खुलासा

    गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने खुलासा किया कि उन्होंने धर्मेंद्र की वजह से गोविंदा से शादी करने का फैसला लिया था। सुनीता ने बताया कि आखिर उन्हें गोविंदा के अंदर धर्मेंद्रे जैसी कौन सी क्वालिटी नजर आई। तलाक की अफवाहों के बीच उनका यह बयान चर्चा में आ गया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sat, 23 Aug 2025 01:25 PM (IST)
    Hero Image
    सुनीता आहूजा ने इस वजह से की थी गोविंदा से शादी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर गोविंदा अपनी दमदार एक्टिंग और डांस स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी। प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही, वह अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। अब उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसके बारे में जानकर गोविंदा के फैंस को थोड़ी हैरानी भी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंदा (Govinda) और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरी। ईट ट्रैवल रिपीट को दिए हालिया इंटरव्यू में उन्होंने गोविंदा से शादी करने की वजह का खुलासा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की वजह से गोविंदा को अपना पति बनाने का फैसला लिया था।

    धर्मेंद्र की वजह से बनी थी सुनीता और गोविंदा की जोड़ी

    गोविंदा का नाम उन चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो एक्टिंग से दूरी बनाने के बाद लोगों के बीच छाए रहते हैं। सिनेमा लवर्स के बीच तो उनकी पुरानी फिल्मों का जिक्र आज भी चलता है। इसके अलावा, एक्टर की पर्सनल लाइफ के किस्से भी खूब वायरल होते हैं। सुनीता आहूजा ने इस बात को स्वीकार किया है कि दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र उनका क्रश थे। उन्होंने गोविंदा से शादी करने का फैसला भी दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की वजह से लिया था।

    यह भी पढ़ें- 'उसके जैसा पति नहीं चाहिए...' Govinda से तलाक की खबरों के बीच वायरल हो रहा सुनीता का पुराना वीडियो

    Photo Credit- Instagram

    इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे धर्म जी पसंद है। मुझे उनके अलावा बाकी कोई पसंद नहीं है, लेकिन अब मैं शाह रुख खान के काम की काफी शौकीन हूं। शाह रुख एक सज्जन व्यक्ति हैं। लेकिन मैं अपनी जवानी के दिनों की बात करूं, तो उस समय मैं केवल धर्मेंद्र जी को पसंद करती थी। मैंने गोविंदा से शादी करने का फैसला भी इस वजह से लिया कि वह धर्मेंद्र जी जैसे दिखते हैं और दोनों पंजाबी हैं।'

    धर्मेंद्र को बताई थी सुनीता ने ये बात

    गोविंदा की वाइफ ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे बताया कि 'कैसे गोविंदा ने एक बार सैंडविच फिल्म में धर्मेंद्र जी से प्रेरित भूमिका निभाई थी। जहां उनकी एक्टिंग को देखकर उन्हें दिग्गज एक्टर की याद आ गई थी।

    Photo Credit- Instagram

    सुनीता ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने धर्मेंद्र के सामने भी इस बात को स्वीकार किया था। उन्होंने कहा, मैंने एक बार खुद धर्मेंद्र जी से इस बारे में कहा था कि ये थोड़ा थोड़ा आपके जैसा दिखता है और इस वजह के चलते मैंने शादी की।

    यह भी पढ़ें- 'हमेशा के लिए अलग...' Govinda और सुनीता के रिश्ते पर परिवार के करीबी ने दिया अपडेट, फिर क्यों फैल रही अफवाह?