Move to Jagran APP

Chup Trailer Release: कत्ल के बाद माथे पर रेटिंग देने वाले सनकी खूनी की तलाश में सनी देओल, रिलीज हुआ चुप का ट्रेलर

Chup Revenge Of The Artist Trailer Release चुप का निर्देशन आर बाल्की ने किया है। सनी देओल के अलावा पूजा भट्ट दुलकर समान और श्रेया धनवंतरि फिल्म में मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म 23 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Mon, 05 Sep 2022 12:25 PM (IST)
Hero Image
Chup Revenge Of The Artist Trailer Out. Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। सनी देओल लम्बे अर्से बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं, मगर इस बार उनकी वापसी थोड़ा अलग है। सनी आर बाल्की निर्देशित फिल्म चुप- रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म 23 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के मौके पर रिलीज किया गया है। जैसा कि फिल्म की टैग लाइन 'रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' से साफ है, चुप एक मर्डर मस्ट्री है, जिसमें सनी देओल एक ऐसे पुलिस वाले के किरदार में हैं और वो एक सनकी कातिल की तलाश करते नजर आएंगे। 

लाश के माथे पर रेटिंग लिखने वाला कातिल

चीनी कम, पा और शमिताभ जैसी फिल्में बना चुके आर बाल्की इस बार रहस्य और रोमांच में लिपटी मर्डर मिस्ट्री लेकर आये हैं, जो एक आर्टिस्टिक टेस्ट रखने वाले कातिल के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कातिल लाश के माथे पर धारदार चीज से स्टार रेटिंग लिखकर चला जाता है। उसके निशाने पर फिल्मों को रेटिंग देने वाले क्रिटिक्स हैं।

सनी का किरदार ट्रेलर में इस कातिल को क्रिटिक्स का क्रिटिक बुलाता है। दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरि के किरदारों के जरिए रेटिंग की बहस को दिखाया जाता। ट्रेलर में गुरु दत्त और वहीदा रहमान की फिल्म कागज के फूल के दृश्यों, गानों और मुंबई के स्टूडियोज के दृश्यों को भी शामिल किया गया है। 

ट्रेलर यहां देखें-

सनी देओल ने बताया दिलचस्प शूट

सनी देओल ने अपने किरदार को लेकर कहा, “यह एक बहुत ही रोमांचक कहानी है। यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक बहुत ही दिलचस्प शूट था। इस कहानी के लिए बाल्की का विजन इतना स्पष्ट था कि शूटिंग के दौरान फिल्म की अपनी ही गति थी। वहीं, दुलकर सलमान ने कहा, "मैंने अपने करियर में अलग-अलग फिल्में की हैं, मगर यह अलग है। ऐसा लगता है कि आप किसी के काम को बेहद करीब से देख रहे हैं और जो किरदार मैं निभा रहा हूं, वो विशेष रूप से अनूठा है।

आर बाल्की ने कहा, “कहानी के लिए मेरे पास यह विचार बहुत पहले से था और मुझे नहीं पता कि मैंने इसे लिखने और स्क्रीन पर लाने में इतना समय क्यों लगाया? यह एक प्रॉपर थ्रिलर है, जो आपको एक आर्टिस्ट की साइकोलॉजी और एक कातिल में बदलने की प्रक्रिया को दिखाती है।"

यह भी पढ़ें: September Box Office: क्या सितम्बर में खत्म होगा बायकॉट का सितम? बॉक्स ऑफिस पर इन बड़ी फिल्मों का इंतजार