Gadar 2 VS OMG 2: एडवांस बुकिंग में सनी देओल की 'गदर 2' का बोलबाला, 'ओएमजी 2' से इतने मार्जिन से आगे
Gadar 2 VS OMG 2 अगले शुक्रवार यानी कि 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। सनी देओल की फिल्म गदर 2 और अक्षय कुमार की मूवी ओएमजी 2 को लेकर लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है। दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। कौन किससे कितना आगे है और कतना पीछे पढ़िये इस रिपोर्ट में।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 06 Aug 2023 01:33 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉक्स ऑफिस पर आज से पांच दिन बाद दो बड़ी फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर होते देखने को मिलेगी। 11 अगस्त को 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' रिलीज हो रही है। दोनों मूवीज की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। शुरुआत में ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि एडवांस बुकिंग में 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' के बीच टफ कॉम्पटीशन हो सकता है। लेकिन 'गदर 2' को लेकर जिस तरह के आंकड़े सामने आए हैं, उसने सभी को हैरान कर दिया है।
'गदर 2' मचा रही गदर
सनी देओल लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 65 की उम्र के इस अभिनेता के लिए लोगों में आज भी जबरदस्त क्रेज है। 'गदर 2' का एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है। फिल्म की रिलीज को पांच दिन बाकी हैं और अभी तक 3.30 करोड़ तक के टिकट्स बिक गए हैं। यह आंकड़े ब्लॉक्ड सीटों को छोड़कर बताए गए हैं। वहीं, नेशनल चेन्स में सिर्फ ओपनिंग डे के लिए 'गदर 2' के 30 हजार से ज्यादा के टिकट्स बिक गए हैं।
फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर राज बंसल ने बताया कि 'गदर 2' एडवांस बुकिंग में माइंडब्लोइंग रिस्पांस दे रही है। जबकि, फिल्म की रिलीज को पांच दिन अभी बाकी हैं।एडवांस बुकिंग अब शुरू हो चुकी है! 🤩
इस स्वतंत्रता दिवस, देखिए तारा सिंह की कहानी सहपरिवार। 💥
अभी बुक कीजिये अपने टिकिट्स। 🎟️
🔗 - https://t.co/dFyfW1MLWz#Gadar2 आ रही है बड़े पर्दे पर 🔥 लगाने इस स्वतंत्रता दिवस! 🇮🇳
सिनेमा घरों में 11 अगस्त से।@ZeeStudios_ @Gadar_Official… pic.twitter.com/9i5F7UmkZm
— ameesha patel (@ameesha_patel) August 1, 2023
The advance booking of #Gadar2 is mindblowing. We still have 5 days to it’s release. #SunnyDeol #AmeeshaPatel
— RAJ BANSAL (@rajbansal9) August 6, 2023
'ओएमजी 2' से इतने मार्जिन से आगे
अगर अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' (OMG 2) की बात करें, तो 'गदर 2' से यह फिल्म एडवांस बुकिंग में काफी पीछे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपनिंग डे के लिए 'ओएमजी 2' ने लगभग 65 लाख की कमाई कर ली है। टिकटों की बिक्री के बारे में बात करें, तो 'गदर 2' एक लाख से अधिक टिकटों के भारी अंतर से 'ओएमजी 2' से आगे है।