Gadar 2 को एंटी पाकिस्तानी बताने वालों को सनी देओल ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- किसी को नीचा...
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म गदर 2 की कहानी को इंडिया में काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। हालांकि मूवी में पाकिस्तान का जो एंगल दिखाया गया है उस लिहाज से फिल्म को एंटी पाकिस्तानी बताया गया। इस पर सनी देओल ने चुप्पी तोड़ते हुए ऐसा कहने वालों को करारा जवाब दिया है।
एंटी-पाकिस्तानी है 'गदर 2'?
उन्होंने आगे कहा''ये पॉलिटिकल चीज है। ह्यूमैनिटी सबसे ज्यादा मायने रखती है। चाहे यहां हो या वहां (पाकिस्तान में)।''
''आप फिल्म में भी देखोगे, मैं कभी किसी को नीचा नहीं दिखाता, क्योंकि मैं लोगों को या किसी भी चीज को नीचा दिखाने में विश्वास नहीं करता और तारा सिंह उस तरह का व्यक्ति नहीं है।"
फिल्म को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं
''हम सबको शांति चाहिए, कोई नहीं चाहता कि इस तरह की चीजें होती रहा करें। वक्त आ गया है कि पॉलिटिशियन्स दुनिया को वोट के नजरिये से न देखें...फिल्म को ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है...सिनेमा एंटरटेनमेंट के फॉर्म में आता है। यह किसी और नजरिये से नहीं आता। फिर किरदार को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जाता है क्योंकि आप भी कैरेक्टर्स को वैसे ही देखना चाहते हैं। अगर वह बढ़ा चढ़ाकर नहीं दिखाए जाएंगे, तो आप उसे एंजॉय नहीं करेंगे।''