Rajinikanth Ayodhya: अयोध्या पहुंचे रजनीकांत, बोले- राम मंदिर के पूरा होने का इंतजार है
Rajinikanth Ayodhya रजनीकांत अयोध्या और हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। रजनीकांत ने हनुमान जी के चरणों में माथा टेका और आरती भी उतारी। हनुमानगढ़ी से से रजनीकांत सीधे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। करीब पांच मिनट तक राम की दिव्य छवि को निहारते रहे। इस दौरान एक्टर ने मीडिया से भी बात की और कहा कि वह भाग्यशाली महसूस करते हैं।
हनुमानगढ़ी पहुंचे रजनीकांत
रविवार यानी 20 अगस्त को रजनीकांत अयोध्या और हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। रजनीकांत ने हनुमान जी के चरणों में माथा टेका और आरती भी उतारी। हनुमानगढ़ी से से रजनीकांत सीधे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे।Superstar Rajinikanth takes blessings of Bhagwan Badrinath.#JailerBlockbuster #RajniTheJailer #Rajnikant pic.twitter.com/0ceAvtDpPz
— Sandeep Panwar (@tweet_sandeep) August 13, 2023
सीएम योगी के छुए थे पैर
बता दें, रजनीकांत (Rajinikanth) चार धाम यात्रा पर है। रजनीकांत (Rajinikanth) ने इससे पहले बद्रीनाथ के दर्शन किए थे। इसके बाद शनिवार को वह लखनऊ पहुंचे थे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह गाड़ी से उतरकर मुख्यमंत्री के पैर छूते नजर आ रहे है।Here are the two opposing views..
View 1: A large section of the People of TN are upset that #Superstar fell on the feet of UP CM..
View 2: UP CM is Mahant of #Ghoraknath Mutt.. So #Superstar fell on his feet for religious reasons..
Your Take? pic.twitter.com/xhAZfVqlqU
— Ramesh Bala (@rameshlaus) August 19, 2023