Move to Jagran APP

सभी राज्यों में रिलीज़ होगी पद्मावत, सुप्रीम कोर्ट का फैसला

अदालत ने सभी राज्यों से कहा है कि वो इस फिल्म की रिलीज़ के दौरान अपने अपने राज्यों में कानून और व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित करें।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Thu, 18 Jan 2018 03:07 PM (IST)
Hero Image
सभी राज्यों में रिलीज़ होगी पद्मावत, सुप्रीम कोर्ट का फैसला

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सुप्रीम कोर्ट ने संजय लीला भंसाली की फिल्म फिल्म 'पद्मावत' पर किसी भी तरह के बैन लगाए जाने पर रोक लगा दी है। साथ ही इस फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने वाले उन सभी राज्यों से कहा है कि सिर्फ परेशानी हवाला दे कर इस फिल्म को दिखाए जाने से न रोका जाय।

सुप्रीम कोर्ट ने 6 राज्य सरकारों द्वारा फिल्म पर लगाये बैन को निरस्त करते हुए फिल्म की रिलीज़ का रास्ता साफ़ कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की बेंच के सामने आज पद्मावत के निर्माता की तरफ से बैन हटाए जाने को लेकर दाखिल याचिका के तहत सुनवाई हुई। अदालत ने सभी राज्यों से कहा है कि वो इस फिल्म की रिलीज़ के दौरान अपने अपने राज्यों में कानून और व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित करें। बता दें कि हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड ने अपने यहां पद्मावत दिखाए जाने से मना कर दिया।

गौरतलब है कि फिल्म 'पद्मावत' को इसके पहले सेंसर बोर्ड से भी सर्टिफिकेट प्राप्त हो गया था। जिसके बाद फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ़ हो गया था। हालांकि फिल्म का नाम बदलकर 'पद्मावत' रख दिया गया जोकि पहले 'पद्मावती' था। इसके अलावा फिल्म 'पद्मावत' को लेकर कई राजपूत संघटनों ने विरोध भी दर्शाया था। जिसके चलते फिल्म की रिलीज को टालना भी पड़ा।

यह भी पढ़ें:सलमान ने रचा मुनाफ़े का इतिहास, टाइगर...का प्रॉफिट सुन कर होश उड़ जाएंगे

फिल्म 'पद्मावत' में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई है। जबकि फिल्म में राजा रावल रतन सिंह की भूमिका शाहिद कपूर ने निभाई है। वही रानी 'पद्मावती' की भूमिका में दीपिका पादुकोण नजर आएगी। फिल्म 'पद्मावत' का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी।