Suraiya Death Anniversary: संजय दत्त की नानी ने दिया पहला मौका, AIR से सिल्वर स्क्रीन पर ऐसे पहुंची सुरैया
Suraiya Death Anniversary सुरैया सिनेमा की उम्दा अदाकाराओं में से एक थीं। वह अपने जमाने की सबसे महंगी अभिनेत्री रही हैं। फिल्मों में अभिनय के अलावा सुरैया ने अपनी आवाज से भी दर्शकों का दिल जीता। आज भले ही वह इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी छाप फैंस के दिलों में अब भी छपी है। कल उनकी डेथ एनिवर्सरी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Suraiya Death Anniversary: हिंदी सिनेमा जब अपने पैरों पर खड़े होकर इतरा रहा था, एक ऐसी खूबसूरत और हुनरमंद एक्ट्रेस ने दस्तक दी, जिसकी अभिनय और आवाज दोनों से फिल्मों सिनेमा को समृद्ध बनाया।
देश की आजादी से दो साल पहले हिंदी सिनेमा में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू करने वाली सुरैया (Suraiya) के असर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दशकों बाद आज भी उनकी बातें होती हैं। सिनेमा में कई कलाकार आए और गए, लेकिन कुछ चुनिंदा सितारे रहे, जो इस दुनिया में न होकर भी सिनेमा की जड़ों से जुड़ गए। इनमें एक नाम सुरैया का भी है।
सुरैया सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार रहीं। उनका चार्म किसी को भी दीवाना बना देता। लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने थे। फैंस ही नहीं, बड़े-बड़े अभिनेता भी सुरैया को पाने के लिए बेताब रहते थे। उन्हें सिनेमा की 'मल्लिका-ए-हुस्न' और 'मल्लिका-ए-अदाकारी' जैसे नामों से बुलाया जाता था। 31 जनवरी को सुरैया की डेथ एनिवर्सरी है। इस मौके पर जानिए अभिनेत्री के करियर के शुरुआती दौर के बारे में...
छोटी सी उम्र में थामा माइक
15 जून 1929 को लाहौर में जन्मी सुरैया का पूरा नाम सुरैया जमाल शेख था। जब वह एक साल की थीं, तभी उनके माता-पिता परिवार के साथ मुंबई (बॉम्बे) में शिफ्ट हो गए थे। सुरैया के अंकल एम. जहूर फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते थे। जिस उम्र में बच्चे पढ़ाई या खेलने में मग्न रहते हैं, उस वक्त सुरैया फिल्मी दुनिया में अपना भविष्य बनाने निकल गई थीं।
सुरैया ने अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो (AIR) में बतौर सिंगर की थी। उन्होंने बच्चों के एक प्रोग्राम में गाना गाया था। उस वक्त वह सिर्फ 6 साल की थीं। गाने के साथ-साथ सुरैया की अदाकारी भी कमाल की थी, जिसका सबूत 'मैडम फैशन' से मिल गया था। जद्दन बाई (नर्गिस की मां) की फिल्म से उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट काम शुरू किया था।