सुरेश रैना को बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ एक्टर्स पर है ज्यादा भरोसा, अपनी बायोपिक के लिए सजेस्ट किए ये नाम
Suresh Raina Biopic सुरेश रैना अपने किरदार में साउथ के दो एक्टर्स को फिट पाते हैं। उनका कहना है कि अगर साउथ के कलाकार उनका किरदार निभाएंगे तो वो क्रिकेटर का चेन्नई से गहरा कनेक्शन अच्छे से समझ सकते हैं।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sat, 26 Jun 2021 09:16 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। क्रिकेटर सुरेश रैना जल्द ही अपनी बायोपिक फिल्म बनते देखना चाहते हैं। इसका खुलासा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान किया। साथ ही सुरेश रैना ये ख्वाहिश भी जाहिर की कि उनका रोल कौन से एक्टर प्ले करे। रैना अपने किरदार में साउथ के दो एक्टर्स को फिट पाते हैं। उनका कहना है कि अगर साउथ के कलाकार उनका किरदार निभाएंगे तो वो क्रिकेटर का चेन्नई से गहरा कनेक्शन अच्छे से समझ सकते हैं।
अपनी किताब को प्रमोट कर रहे हैं रैनाबता दें कि चेन्नई इसलिए सुरेश रैना के दिल के इतने करीब है, क्योंकि वह इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ काफी लंबे समय से खेल रहे हैं। टीम के कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी हैं जो कि रैना के काफी अच्छे दोस्त हैं। सुरेश रैना की हाल ही में Believe : What Life and Cricket Taught Me के नाम से किताब रिलीज हुई है। रैना का कहना है कि इस किताब में उन सबक पर बात की है, जो जिंदगी और क्रिकेट ने उन्हें सिखाए हैं।
'आसान नहीं देश के लिए खेलना' सुरेश रैना इन दिनों जमकर अपनी किताब प्रमोट कर रहे हैं, जिसके चलते वो कई सोशल मीडिया लाइव भी कर रहे हैं। इसी क्रम में रैना ने लाइव सेशन के दौरान कमेंटेटर भावना बालाकृष्णन से चैट की। भावना के पूछने पर रैना ने बताया कि वो किसे अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा- मैं वास्तव में ऐसा व्यक्ति चाहता हूं जो उस भावना को आगे ले जा सके, क्योंकि देश या चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना आसान नहीं है।
सुरेश रैना ने लिया साउथ के इन सुपरस्टार्स का नामक्रिकेटर ने आगे कहा- मैं साउथ से किसी को चाहता हूं, जो वास्तव में ऐसा कर सके। वह इसलिए, क्योंकि वे समझ सकते हैं कि चेन्नई और चेन्नई सुपर किंग्स मेरे लिए कितने मायने रखते हैं। मेरे दिमाग में दो-तीन नाम हैं। मैं चाहता हूं सूर्या ये किरदार निभाएं, मुझे लगता है वो ये कर सकते हैं । साथ ही कहा कि दुलकर सलमान की एक्टिंग भी बहुत अच्छी है।