Move to Jagran APP

Suriya 42 Motion Poster: रोंगटे खड़े कर देगा यह डेढ़ मिनट का मोशन पोस्टर, अभी तो पूरी पिक्चर बाकी है!

Suriya 42 Motion Poster साल 2022 दक्षिण भारतीय फिल्मों के लिए शानदार रहा है। केजीएफ 2 से लेकर कार्तिकेय 2 तक कई फिल्मों ने हिंदी दर्शकों के बीच अच्छा कलेक्शन किया है जिसने साउथ फिल्मों के लिए हिंदी बेल्ट में भी दिलचस्पी बढ़ा दी है।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 09 Sep 2022 11:09 AM (IST)
Hero Image
Suriya 42 Motion Poster Out Staring Disha Patani With Suriya. Photo- screenshot
नई दिल्ली, जेएनएन। दक्षिण भारतीय फिल्मों की हिंदी बेल्ट में भारी कामयाबी के बीच अब एक ऐसी तमिल फिल्म का एलान हुआ है, जिसका डेढ़ मिनट का टीजर रोंगटे खड़े के लिए काफी है। सूर्या 42 शीर्षक से बन रही इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार सूर्या लीड रोल में नजर आएंगे, वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी फीमेल लीड के रूप में तमिल डेब्यू करने जा रही हैं।

फिल्म का टीजर शुक्रवार को जारी कर दिया गया और आते ही सोशल मीडिया में सेंसेशन बन गया है। इस फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है, जो ब्लॉकबस्टर पुष्पा के बाद संगीत की दुनिया के हीरो बने हुए हैं। इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने डायरेक्टर शिवा कर रहे हैं।

संगीत के साथ वीएफएक्स ने डाली जान

वीएफएक्स से तैयार किये गये टीजर की शुरुआत एक बाज से होती है, आसमान में उड़ रहा है। नीचे आग और काले धुएं की तस्वीरें हैं। जंग के निशान हैं। टीजर के अंत में एक वारियर खड़ा नजर आता है और यह बाज उसके कंधे पर जाकर बैठ जाता है। टीजर के इन दृश्यों को बैकग्राउंड म्यूजिक का पूरा साथ मिला है, जिससे वीएफएक्स से तैयार टीजर का असर दोगुना हो गया है। टीजर देखकर सूर्या के फैंस जबरदस्त रूप से एक्साइटेड हैं।

सूर्या 42 बड़े स्केल पर बनायी जा रही है और एक मेगा बजट प्रोजेक्ट है। फिल्म 10 भाषाओं में रिलीज की जाएगी। हालांकि, रिलीज डेट समेत बाकी जानकारियां अभी साझा नहीं की गयी हैं। बता दें, सूर्या अपनी फिल्म सूराराई पोट्टरू के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं।

दक्षिण की फिल्मों का बोलबाला

2022 में दक्षिण भारतीय फिल्मों का खूब बोलबाला रहा है। खासकर, ऐसी फिल्में, जो पीरियड ड्रामा हैं और जिनका निर्माण भव्य स्तर पर किया गया। इनमें कन्नड़ सिनेमा की केजीएफ 2, तेलुगु की आरआरआर और कार्तिकेय 2 और तमिल फिल्म विक्रम का नाम लिया जा सकता है। इन सभी फिल्मों को हिंदी बेल्ट में भी दर्शकों ने खूब देखा। 

केजीएफ 2 ने हिंदी बेल्ट में भी कलेक्शन का रिकॉर्ड कायम किया है। इसके हिंदी वर्जन ने 432 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया, जिसे अभी तक कोई फिल्म छू भी नहीं सकी है। आरआरआर भी हिंदी बेल्ट में 280 करोड़ तक पहुंची, वहीं बेहद कम बजट में बनी कार्तिकेय 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर लगभग 30 करोड़ का कारोबार कर लिया। इस फिल्म से किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी कि यह इतना बड़ा कलेक्शन करेगी। 

यह भी पढे़ं: Brahmastra: 'ब्रह्मास्त्र' से रणबीर कपूर रचेंगे या बनेंगे इतिहास? पहले दिन ओपनिंग कलेक्शन का यह है अनुमान