Move to Jagran APP

तापसी पन्नू की फिल्म 'धक-धक' के लिए संजना सांघी ने सीखी बाइक-राइड, शुरू हुई फिल्म की शूटिंग

तापसी पन्नू के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म धक-धक की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म दिल बेचारा से लाइम लाइट में आईं संजना सांघी अब जल्द ही फिल्म धक-धक में बाइक चलाती हुईं नजर आएंगी। बाइक राइड सीखते हुए उन्होंने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।

By Tanya AroraEdited By: Updated: Tue, 24 May 2022 07:08 AM (IST)
Hero Image
sushant singh rajput co star sanjana sanghi learned bike ride for taapsee pannu production film dhak dhak. Photo Credit- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। संजना सांघी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में रिलीज हुई रणबीर कपूर और नरगिस फाकरी स्टारर फिल्म 'रॉकस्टार' से की थी, हालांकि उन्हें बॉलीवुड में जो पहंचान मिली वह साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल बेचारा' से मिली थी। मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट संजना सांघी ने काम किया था। सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की जोड़ी को फिल्म में खूब पसंद किया गया था। अब इस फिल्म के बाद संजना सांघी अपनी आगामी फिल्म 'धक-धक' के लिए बाइक राइड सीख रही हैं।

संजना सांघी ने सोशल मीडिया बुलेट चलाते हुए तस्वीरें की शेयर

अपनी आगामी फिल्म 'धक-धक' से अपने फैंस का दिल जीतने के लिए संजना कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं, जिसके लिए अभिनेत्री जमकर मेहनत कर रही हैं। अपनी आगामी फिल्म के लिए कंगना एक अच्छी बाइक राइडर बनने के लिए मेहनत कर रही हैं। संजना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वह बुलेट पर बैठीं नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए संजना ने लिखा, 'इस नए कौशल को सीखने के लिए पिछले कुछ महीनों में मैं कितनी नर्वस रही, मुझे कितनी खुशी और राहत मिल रही हैं, इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती।

View this post on Instagram

A post shared by Sanjana Sanghi (@sanjanasanghi96)

संजना ने लिखा-मुझे नहीं लगा था मुझसे ये हो पाएगा

संजना ने आगे लिखा, 'मैंने ये कभी भी नहीं सोचा था कि मेरे से ये हो पाएगा, लगातार सड़कों पर घुमने के बाद अब मुझे घर जैसा महसूस हो रहा है और इससे प्यार हो रहा है। आप सबका प्यार और आशीर्वाद चाहिए, क्योंकि हम अपने इस पैशन प्रोजेक्ट के लिए अब ग्राउंड पर उतर रहे हैं'। धक-धक एक ऑल वूमेन फिल्म है, जिसमें संजना सांघी के अलावा फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा और रत्ना पाठक शाह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म से इन चारों एक्ट्रेस का एक पोस्टर शेयर किया गया था।

तापसी पन्नू वायाकॉम 18 के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं

चार महिलाओं की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म को बॉलीवुड में वूमेन सेंट्रिक फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री तापसी पन्नू वायाकॉम-18 के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन तरुण डुडेजा कर रहे हैं। फिल्म फ्लोर पर आ चुकी है और हाल ही में दीया मिर्जा ने बुर्का पहने हुए सेट से अपना एक लुक शेयर किया था। इस फिल्म की कहानी ऐसी चार महिलाओं की है, जो यह महसूस करती हैं कि आजादी खुद हासिल की जाती है, कोई देता नहीं है।