Sushant Singh Rajput के परिवार के वकील विकास सिंह का दावा- सीबीआई SSR केस को देना चाहती है Slow Death
Sushant Singh Rajput Death Case Updates अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को 2020 में अपने घर में रहस्यमई परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। 3 वर्षों के बाद भी अभी भी उनका परिवार इस मामले में न्याय का इंतजार कर रहा है।
By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Wed, 14 Jun 2023 08:09 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Sushant Singh Rajput Death Case Updates: सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज (14 जून) 3 वर्ष पूरे हो गए है। इस बीच, इस केस से जुड़े वकील विकास सिंह ने एक वक्तव्य दिया है। उन्होंने सीबीआई पर आरोप लगाया है कि वह इस मामले को 'स्लो डेथ' देना चाहती है।
सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की रिपोर्ट में क्या सुझाव दिया है?
गौरतलब है कि सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में सुझाव दिया है कि अभिनेता की मौत आत्महत्या थी। हालांकि, 3 साल के बावजूद इस मामले में कोई भी ठोस चीज प्रस्तुत नहीं कर पाई है। सुशांत सिंह राजपूत का परिवार ने इस मामले में लगातार अपनी लड़ाई लड़ रहा है। वहीं, मामले के वकील विकास सिंह का दावा है कि मुंबई पुलिस ने पहले ही मामला खराब कर दिया था।सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या या मर्डर?
पिछले वर्ष अस्पताल के टीम मेंबर ने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ था। इसके बाद अभिनेता की बहन और शेखर सुमन जैसे अभिनेता लगातार इस मामले की पुनः जांच की मांग कर रहे हैं। अब वकील विकास सिंह से ई टाइम्स ने बातचीत की है। उन्होंने इस मामले में अपडेट देते हुए कहा,"सुशांत सिंह राजपूत के केस को सीबीआई स्लो डेथ देना चाहती है। फिलहाल यही अपडेट है।"
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई की जांच को पिछले 3 वर्षों से फॉलो कर रहे हैं, जब उनसे परिवार की वर्तमान स्थिति के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा,
"परिवार के पास कुछ नहीं है। यह सब अब जांच एजेंसियों के हाथ में है। मुंबई पुलिस ने पहले ही मामले को खराब कर दिया था।"