Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत ने देखे थे ये 50 सपने, वैदिक ज्योतिष सीखना चाहते थे 'पीके' एक्टर

Sushant Singh Rajput 3rd Death Anniversary टीवी के बाद फिल्मों में नाम कमाने वाले सुशांत सिंह राजपूत जिंदगी में बहुत कुछ करना चाहते थे। उनका सपना सिर्फ अभिनेता बनना नहीं था। उनके सपनों की उड़ान इससे भी ऊपर थी जिसमें से कुछ उन्होंने पूरे किए तो कुछ अधूरे रह गए।

By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Wed, 14 Jun 2023 09:42 AM (IST)
Hero Image
File Photo of Late Actor Sushant Singh Rajput

नई दिल्ली, जेएनएन। Sushant Singh Rajput 3rd Death Anniversary: आज से तीन साल पहले 14 जून, 2020 को फिल्म इंडस्ट्री के एक चमकते सितारे - सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी मौत उनके चाहने वालों के लिए आज भी किसी सदमे से कम नहीं।

सुशांत की जिंदगी भले ही छोटी रही हो, लेकिन उनका सफर और उनके सपने बहुत बड़े थे। मौत से कुछ दिन पहले उन्होंने अपने सपनों की लिस्ट शेयर की थी, जिसमें हवाई जहाज चलाना, पौधे लगाना, बाएं हाथ से क्रिकेट मैच खेलना, वगैरह शामिल था। यह सुशांत के कुल 50 सपनों की लिस्ट थी, जिनमें से कुछ तो उन्होंने पूरे कर लिए, लेकिन कुछ हमेशा के लिए अधूरे रह गए।

आइये जानते हैं कि क्या थे सुशांत सिंह राजपूत के सपने, और उनमें से किन सपनों को वो कर पाए पूरा, और कौन से रह गए अधूरे।

सुशांत सिंह राजपूत के सपने

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने सितंबर, 2019 में अपने सपनों का पहला पन्ना लिखा था। उस पहले पन्ने का शीर्षक था 'माय 50 ड्रीम्स एंड काउंटिंग।' इस लिस्ट में पहले नंबर पर उन्होंने प्लेन चलाने के अपने सपने के बारे में लिखा था। दूसरे नंबर पर उनका लिखा हुआ ड्रीम था कि वह आयरनमैन ट्राइथलॉन के लिए तैयारी करना चाहते हैं।

तीसरे नंबर का सपना जानकर आपको शायद एमएस धोनी फिल्म की याद आ जाए। दरअसल, सुशांत ने थर्ड नंबर पर लिखा था कि वह बाएं हाथ से क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इस ड्रीम को पूरा करने के बाद उनका चौथा सपना था कि वो मोर्स कोड (Morse Code) के बारे में सीखें। इसके बाद बच्चों को स्पेस से जुड़ी जानकारी देना चाहते थे।

चैंपियन के साथ टेनिस खेलना भी था सुशांत का सपना

छठे नंबर पर सुशांत एक चैंपियन के साथ टेनिस खेलना चाहते थे। अगर आपने सुशांत के फिटनेस वीडियो देखे होंगे, तो आपने पाया होगा कि वह अपनी फिटनेस को लेकर सख्त रूटीन फॉलो करते थे। सातवें नंबर पर सुशांत का यही सपना था। वह फोर क्लैप्स पुशअप्स करना चाहते थे।

सुशांत को अंतरिक्ष और ग्रहों में भी काफी रूची थी। उनका आठवां सपना था एक हफ्ते तक चन्द्रमा, मंगल, बृहस्पति और शनि ग्रह को उनकी कक्षा में घूमते हुए मॉनिटर करना। ब्लू होल में गोते लगाना उनका नौवां सपना, और 10वां सपना था डबल स्पिल्ट एक्सपेरीमेंट करना।

ड्रीम लिस्ट में ये सपने भी थे शामिल

  • 1000 पौधे लगाना
  • दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज में एक रात गुजारना
  • इसरो के वर्कशॉप के लिए 100 बच्चों को भेजना
  • कैलाश में मेडिटेशन करना
  • एक चैंपियन के साथ पोकर खेलना
  • बुक लिखना
  • सर्न (CERN) जाना
  • औरोरा बोरिल्स को पेंट करना

  • दूसरी नासा वर्कशॉप अटेंड करना
  • छह महीने में सिक्स पैक एब्स बनाना
  • सेनोट्स में तैराकी करना
  • जो देख नहीं सकते, उन्हें कोडिंग सिखाना
  • जंगल में एक हफ्ते रहना
  • वेदिक ज्योतिष का ज्ञान प्राप्त करना
  • डिज्नीलैंड जाना

  • लीगो (LIGO) विजिट करना
  • घोड़ा चलाना
  • 10 तरह के डांस फॉर्म्स के बारे में सीखना
  • मुफ्त शिक्षा के लिए काम करना
  • एंड्रोमेडा गैलेक्सी को एक विशाल टेलीस्कोप से देखना और उसका अध्ययन करना
  • क्रिया योग सीखना
  • अंटार्कटिका घूमने जाना
  • सेल्फ डिफेंस में महिलाओं को ट्रेनिंग देना

  • एक सक्रिय ज्वालामुखी को कैमरे में कैद करना
  • खोती बाड़ी सीखना
  • बच्चों को डांस सिखाना
  • दोनों हाथों से समान तीरंदाजी करना
  • रेसनिक- हैलिडे की बुक को पढ़ना पूरा करना
  • पॉलिनेसियन एस्ट्रोनॉमी को समझना
  • गिटार सीखना और उस पर अपने 50 पसंदीदा गानों की धुन बजाना
  • लैम्बोर्गिनी खरीदना

  • वियना के सेंट स्टिफन कैथेड्रेल जाना
  • विजिबल साउंड और वाइब्रेशन का प्रयोग करना
  • इंडियन डिफेंस फोर्सेज के लिए बच्चों को तैयार करना
  • स्वामी विवेकानंद पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाना
  • सर्फ बोर्ड पर लहरों से खेलना
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काम करना
  • ब्राजील की डांस और मार्शल आर्ट फॉर्म (Capoeira) सीखना
  • ट्रेन में बैठकर पूरा यूरोप घूमना

पूरे हुए थे ये सपने

इन सपनों में से सुशांत के कुछ सपने जरूर पूरे हुए थे। इसमें उनका पहला सपना कि वह प्लेन चलाना चाहते हैं, यह पूरा हुआ था। दूसरे सपना कि वह आयरनमैन ट्राइथलॉन के लिए तैयारी करना चाहते हैं, यह भी पूरा कर लिया था।

इसके बाद उन्होंने लेफ्ट हैंड से क्रिकेट मैच खेलना, दोनों हाथों से समान तीरंदाजी करने का सपना भी पूरा हुआ था।

इसके साथ ही सेनोट्स में तैराकी करना, कॉलेज जाकर एक शाम बिताना, एक शक्तिशाली दूरबीन के माध्यम से एंड्रोमेडा को देखने का सपना, डिज्नीलैंड पार्क जावे का सपना पूरा कर चुके थे।