Move to Jagran APP

Sushant Singh Rajput: सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी पर वकील विकास सिंह का बयान, बोले- 'यह काव्यात्मक न्याय है'

सिद्धार्थ पिठानी को ड्रग्स केस में एनसीबी ने 1 जून तक की हिरासत में लिया है। जिसके बाद अब विकास सिंह ने कहा है कि सिद्धार्थ पिठानी कम से कम जेल तो पहुंच ही गए हैं। इसके अलावा विकास सिंह ने सीबीआई की कार्रवाई पर भी भरोसा जताया है।

By Pratiksha RanawatEdited By: Updated: Sun, 30 May 2021 02:32 PM (IST)
Hero Image
सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर, फोटो साभार: ट्विटर
 नई दिल्ली, जेएनएन। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल पूरा होने वाला है। इसी बीच सुशांत की पुण्यतिथि से कुछ दिन पहले ही एनसीबी ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया है। इस खबर से सुशांत के फैंस और परिवार को कुछ राहत मिली है। वहीं अब सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी को लेकर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सिद्धार्थ पिठानी को ड्रग्स केस में एनसीबी ने 1 जून तक की हिरासत में लिया है। जिसके बाद अब विकास सिंह ने कहा है कि सिद्धार्थ पिठानी कम से कम जेल तो पहुंच ही गए हैं। इसके अलावा विकास सिंह ने सीबीआई की कार्रवाई पर भी भरोसा जताया है और कहा है कि सीबीआई कई एंगल्स पर जांच कर रही है इसलिए जल्दबाजी में कोई चार्जशीट दाखिल नहीं करना चाहेगी।

हाल ही में विकास सिंह ने सिद्धार्थ की गिरफ्तारी के बाद ईटाइम्स से बातचीत की। इस दौरान विकास सिंह ने कहा, 'सीबीआई चार्जशीट दाखिल करने में जल्दबाजी नहीं करना चाहेगी। वे कई एंगल्स को देख रहे हैं, जिसमें से एक मर्डर भी शामिल है। एसएसआर की मौत अभी भी एक रहस्य है। जब तक आप रहस्य को नहीं सुलझाते हैं, तब तक आधी-अधूरी कहानी कहने का कोई मतलब नहीं है। यही कारण है कि वे अपना समय ले रहे हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही कुछ सामने आएगा।'

वहीं सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विकास सिंह ने कहा, 'मुझे पूरी उम्मीद है कि वे रहस्य को उजागर करने में सक्षम होंगे। वे इस पर काम कर रहे हैं। जहां तक ​​सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी का सवाल है। यह एक तरह का काव्यात्मक न्याय है। वह कम से कम जेल तो गया है।'

बता दें कि सिद्धार्थ पिठानी वही शख्स हैं जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून 2021 को अपने बेडरूम में फांसी पर लटके सबसे पहले देखा था। उन्होंने ही पुलिस को भी फोन किया था और एंबुलेंस भी मंगाई थी। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ड्रग्स मामलों की जांच एनसीबी कर रही है। खबरों के मुताबिक सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है इस सिलसिले में कई लोग पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं और लोगों से पूछताछ चल रही है।

Amitabh Bachchan को अपने साथ हुई इस 'घटना' पर आ रहा है बहुत गुस्सा, जानिए क्या है वजह