Sushant Singh Rajput Death: सुशांत मामले में CBI जांच को लेकर लिखे पत्र को पीएमओ ने किया एक्नॉलेज, कंगना ने दी ये प्रतिक्रिया
Sushant Singh Rajput Death भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की मांग की हैंl
By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sat, 25 Jul 2020 07:01 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएनl भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा नियुक्त अधिवक्ता ईश्वरन सिंह भंडारी ने सुशांत सिंह राजपूत के सभी प्रशंसकों को सूचित किया कि सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा सीबीआई जांच की मांग कर लिखे पत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय ने एक्नॉलेज कर लिया है।
इस पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट की टीम ने प्रतिक्रिया भी दी हैंl उन्होंने लिखा है, 'हमारी संवेदनशील और जिम्मेदार सरकार सुशांत को न्याय दिलाने की हमारी एकमात्र आशा है और कई लोग जो अभी भी फिल्म माफिया द्वारा टार्गेटेड और बदनाम हो रहे हैं। हमारे माननीय प्रधान मंत्री जी का हाथ जोड़कर बहुत-बहुत धन्यवादl'
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा नियुक्त अधिवक्ता ईश्वरन सिंह भंडारी ने सुशांत सिंह राजपूत के सभी प्रशंसकों को सूचित किया कि स्वामी द्वारा सीबीआई जांच की मांग करते हुए पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वीकार किया गया है। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था, इसमें सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के संबंध में सीबीआई जांच की मांग की गई थी। सुशांत की मृत्यु ने हर किसी के दिल में एक बहुत बड़ा शून्य छोड़ दिया है। जबकि पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी मृत्यु बांद्रा अपार्टमेंट में आत्महत्या के कारण हुई हैं, प्रशंसकों के एक बड़े वर्ग का मानना है कि सुशांत ने खुद को नहीं मारा, बल्कि यह एक पूर्व-नियोजित हत्या थी।Our responsive and responsible government is our only hope in getting justice for Sushant and many who are still being targeted and bullied by the movie mafia.
Many thanks to our hon'ble Prime Minister 🙏@PMOIndia @narendramodi https://t.co/AjpVUIYw1f" rel="nofollow
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 25, 2020
This was the letter written by @Swamy39 on 15th July to Hon’ble PM Modi. pic.twitter.com/N9GDMPzw69
— Ishkaran Singh Bhandari (@ishkarnBHANDARI) July 25, 2020
सुशांत के आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए दिल्ली के एक वकील ईश्वरन भंडारी ने अब खुलासा किया कि भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के पत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यालय ने एक्नॉलेज कर लिया है। ट्विटर पर लेते हुए ईशान भंडारी ने एसएसआर प्रशंसकों को इसी बारे में सूचित किया और लिखा, 'पीएम मोदी कार्यालय ने सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय मौत की सीबीआई जांच के लिए डॉ. स्वामी द्वारा लिखे गए पत्र को एक्नॉलेज कर लिया है!' इसी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कंगना की टीम ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैंl'