Move to Jagran APP

Sushant Singh Rajput: सुसाइड से पहले दवाइयां लेना छोड़ दिए थे सुशांत सिंह, पुलिस कर रही पूछताछ

Sushant Singh Rajput सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन की दवाइयां ले रहे थे और उनके खास दोस्तों के बयान के अनुसार सुशांत सिंह ने कथित सुसाइड से पहले दवाइयां लेना छोड़ दी थी।

By Mohit PareekEdited By: Updated: Wed, 22 Jul 2020 07:53 AM (IST)
Sushant Singh Rajput: सुसाइड से पहले दवाइयां लेना छोड़ दिए थे सुशांत सिंह, पुलिस कर रही पूछताछ
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में मुंबई पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने जांच में सेलेब्स समेत कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इसी क्रम में, पुलिस ने तीन साइक्रेटिस्ट और फिजियोथैरेपिस्ट से भी पूछताछ की है, जो सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने सुशांत सिंह के फिजियोथैरेपिस्ट को समन जारी किया और करीब 5 घंटे तक पूछताछ की। इससे पहले पुलिस ने तीन साइक्रेटिस्ट से बात की थी।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर डिप्रेशन की दवाइयां ले रहे थे और उनके खास दोस्तों के बयान के अनुसार पता चला है कि सुशांत सिंह ने कथित सुसाइड से पहले दवाइयां लेना छोड़ दी थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दिशा सालियान की मौत की खबर से एक्टर काफी परेशान थे। इसके बाद कई न्यूज रिपोर्ट में सुशांत का नाम दिशा से जोड़ा जा रहा था, जिससे वो काफी परेशान थे। दिशा टैलेंट मैनेजमेंट फर्म की एक कर्मचारी थीं, जिससे सुशांत सिंह जुड़े थे।

Sushant Singh Rajput: आदित्य चोपड़ा का पुलिस को बयान, 'एक्टर को दूसरे फिल्ममेकर्स के साथ काम करने से नहीं रोका'

बता दें कि यह फर्म उदय सिंह गौरी चलाती हैं और गौरी ने पुलिस को बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने दिशा से अभी तक सिर्फ दो बार ही मुलाकात की है। पुलिस गौरी के बयान भी दर्ज कर चुकी है और अभी भी लगातार अन्य लोगों के बयान दर्ज कर रही है। बताया जा रहा है कि अब पुलिस फिल्म समीक्षक राजीव मसंद से भी इस मामले में पूछताछ करेगी।

Sushant Singh Rajput Case में क्या सलमान ख़ान से होगी पूछताछ? मुंबई पुलिस ने दिया यह जवाब

इनके अलावा पुलिस ने सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती, दोस्त संदीपसिंह, फिल्म दिल बेचारा की सह-कलाकार संजना संघी, फ़्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, फ़िल्म निर्माता संजय लीला भंसाली और कई अन्य लोगों के भी बयान दर्ज किए हैं। पुलिस की जांच के बीच कई राजनेताओं और उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती ने अपील की है कि सुसाइड केस की जांच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए।