Sushant Singh Rajput: क्या था सुशांत सिंह राजपूत का 4747 से कनेक्शन? अभिनेता की इन बातों से भी अनजान होंगे आप!
Sushant Singh Rajput के निधन को आज 4 साल हो गये हैं। 14 जून को अभिनेता ने हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। अभिनेता के निधन का गम आज भी उनके चाहने वालों के दिल से नहीं गया है। अपनी काबिलियत और जुनून के लिए वह हमेशा याद किये जाएंगे। यहां जानिए अभिनेता से जुड़ी कुछ अनकही और दिलचस्प बातें।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 12 साल टीवी और 7 साल बॉलीवुड के करियर में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने हुनर और मेहनत के दम पर सिनेमा जगत में एक अलग पहचान हासिल की। पटना में जन्मे सुशांत घर से इंजीनियर बनने निकले थे लेकिन किस्मत ने उन्हें अभिनेता बना दिया।
14 जून 2024 को सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सरी है। इस मौके पर हम आपको अभिनेता से जुड़ी कुछ अनहकीं और दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की पढ़ाई
21 जनवरी 1986 को पटना में जन्मे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Education) ने होमटाउन में शुरुआती पढ़ाई करने के बाद दिल्ली आ गये थे। दिल्ली वह इंजीनियर बनने आये थे, लेकिन थिएटर से जुड़ने के बाद उनके अंदर अभिनय का कीड़ा जाग उठा था। आपको जानकर हैरानी होगी कि वह 11 इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में पास हुए थे। यही नहीं, ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (AIEEE) में सुशांत की 7वीं रैंक आई थी।सुशांत ने दिल्ली स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में पढ़ाई भी की। तीन साल तक इंजीनियर की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया। वह पढ़ाई में अव्वल थे, लेकिन अभिनय उनका पैशन था और इसे फॉलो करने के लिए उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़ने का फैसला लिया था।
इस फिल्म में थे बैकग्राउंड डांसर
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Lesser Known Facts) को एक्टिंग के साथ-साथ डांस में भी महारत हासिल थी। उन्होंने श्यामक डावर के ग्रुप और एश्ले लोबो से डांस की सीख ली और नादिरा बब्बर के थिएटर ग्रुप व बैरी जॉन के एक्टिंग स्कूल से अभिनय का पाठ सीखा। आपको शायद ही पता हो कि अभिनेता ने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म 'धूम 2' (Dhoom 2) में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था। यह भी पढ़ें- भाई Sushant Singh Rajput की याद में केदारनाथ गईं श्वेता सिंह, बोलीं- 'मैंने उसकी मौजूदगी महसूस की...'
सुशांत की चांद पर प्रॉपर्टी
शाह रुख खान पहले बॉलीवुड अभिनेता हैं, जिनका चांद पर घर है। मगर शायद ही आपको पता हो कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Lunar Land) का भी चांद पर अपनी जमीन थी। साल 2018 में सुशांत ने इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी थी। उनका प्लॉट सी ऑफ मसकोवी में है। दोनों हाथ से लिखने का हुनर रखने वाले सुशांत के पास हाई एडवांस टेलीस्कॉप भी था। उन्होंने नासा (NASA) जाकर एस्ट्रोनेट बनने की तैयारी भी की थी, लेकिन वह उस किरदार को निभा नहीं पाये।
View this post on Instagram