रक्षाबंधन पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन हुईं इमोशनल, शेयर की बचपन की ये प्यारी सी तस्वीर
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का परिवार आज भी उनके इस तरह चले जाने के सदमे से उबर नहीं पाया है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर एक्टर की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैन्स अपने फेवरेट एक्टर की इन्हीं तस्वीरों को देखकर इमोशनल हो जाते हैं।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sun, 22 Aug 2021 08:27 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का परिवार आज भी उनके इस तरह चले जाने के सदमे से उबर नहीं पाया है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर एक्टर से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैन्स अपने फेवरेट एक्टर की इन्हीं तस्वीरों को देखकर इमोशनल हो जाते हैं। रक्षाबंधन के मौके पर श्वेता ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है।
तस्वीर सुशांत और श्वेता के बचपन की है। सुशांत अपनी बहन के हाथों में हाथ डाले खड़े हैं। श्वेता किसी बात पर जोर से हंस रही हैं जबकि सुशांत कैमरे की ओर देख रहे हैं। तस्वीर पोस्ट करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा- ‘लव यू भाई, हम हमेशा साथ रहेंगे। गुड़िया गुलशन।'इस पोस्ट के देखकर फैन्स खासे भावुक हो गए। एक यूजर ने लिखा 'आई लव यू सुशांत' वो वहीं एक अन्य ने कमेंट किया- ‘हैप्पी रक्षाबंधन, वह हम सभी को देख रहा है।' फैन्स सुशांत से जुड़ी तस्वरों को देख कर इमोशनल हो जाते हैं।
सुशांत सिंह राजपूत बीते साल इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। सुशांत के फैन्स को उनके इस तरह चले जाना का यकीन आज तक नहीं हो पाया, फैन्स अपने फेवरेट एक्टर को भूल नहीं पाए। पिछले दिनों कुछ ऐसा हुआ जिससे फैन्स चौंक गए। हाल ही में सुशांत सिंह के फेसबुक पेज पर उनकी प्रोफाइल फोटो चेंज हुई है। फैन्स अपने चहेते एक्टर को मिस करने लगे।
सुशांत सिंह राजपूत की टीम ने उनकी फेसबुक प्रोफाइल अपडेट की थी। जिसे देखकर फैंस चौंक गए थे। सुशांत की फोटो देखकर उनके फैन्स इमोशनल हो गए और कमेंट सेक्शन में कमेंट करने लगे।
एक फैन ने लिखा- एक सेकेंड के लिए मुझे लगा तुम वापस आ गए हो। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- काश तुम जिंदा होते और अपनी डीपी खुद बदलते। फैन्स लगाता इसपर रिएक्टर कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि हम तुम्हे बहुत याद करते हैं सुश।
एक यूजर ने स्क्रीनशॉर्ट शेयर करते हुए लिखा- सुशांत 2 दिन पहले अपने पेज पर एक्टिव थे। शायद उनकी सोशल मीडिया टीम के जरिए, लेजेंड हमेशा जीते हैं।