Sushmita Sen Birthday: रुपाली से चांदनी तक, सुष्मिता सेन की ये परफॉर्मेंस कभी नहीं भूल पाएंगे आप
Happy Birthday Sushmita Sen बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन कल यानी 19 नवंबर को अपना 48वां बर्थडे मनाने जा रही हैं। उन्होंने अभी तक बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता है। चलिए अब उनके जन्मदिन के खास मौके पर एक्ट्रेस की कुछ शानदार फिल्मों के बारे में जानते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Rajshree VermaUpdated: Sat, 18 Nov 2023 02:02 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sushmita Sen Birthday: अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं। सुष्मिता सेन 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने स्क्रीन पर अपने बहुमुखी प्रदर्शन से दर्शकों को एंटरटेन किया है।
1996 में 'दस्तक' से डेब्यू करने वाली सुष्मिता सेन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड और गॉर्जियस अभिनेत्रियों में से एक हैं। सुष्मिता आज भी अपनी फिटनेस और अदाओं से कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी शानदार फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको लोग आज भी देखना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें: Miss Universe 2023 में देश को रिप्रेजेंट करेंगी चंडीगढ़ की Shweta Sharda, कब और कहां देख सकते ब्यूटी पेजेंट?
दस्तक
मिस यूनिवर्स का खिताब जितने के बाद सुष्मिता सेन ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। सुष्मिता ने साल 1996 में आई फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में सुष्मिता ने एक पीड़िता का किरदार निभाया था जो अपने स्टॉकर से परेशान रहती है। वहीं, स्टॉकर का किरदार शरद कपूर ने निभाया था। हालांकि, सुष्मिता की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
सिर्फ तुम
हिट तमिल फिल्म कधल कोट्टई की रीमेक, 'सिर्फ तुम' को दिलबर गाने पर सुष्मिता के ग्लैमरस प्रदर्शन के लिए आज भी याद किया जाता है। इस प्रेम कहानी में संजय कपूर और प्रिया गिल ने अभिनय किया था। अगाथियान द्वारा निर्देशित और बोनी कपूर द्वारा निर्मित इस फिल्म में सुष्मिता ने सहायक की भूमिका निभाई थी।