Sushmita Sen को याद आया 'मिस यूनिवर्स' का मंच, अपनी ऐतिहासिक जीत के 30 साल पूरे होने पर यूं मनाया जश्न
सुष्मिता सेन पहली भारतीय हैं जिनके सर मिस यूनिवर्स का ताज सजा। 1994 में उन्होंने भारत को पहली बार ये सम्मान दिलाया था। इस खास दिन ने अब 30 साल पूरे कर लिए हैं। सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स की जीत की 30वीं एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक थ्रोबैक फोटो पोस्ट की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1994 में सुष्मिता सेन ने 18 साल की छोटी-सी उम्र में इतिहास रच दिया था। एक्ट्रेस मिस यूनिवर्स का ताज पहली बार भारत लेकर आई थीं। उनकी इस जीत का जश्न पूरे देश ने मनाया था। आज 21 मई को सुष्मिता सेन की मिस यूनिवर्स की जीत ने 30 साल पूरे कर लिए है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है।
सुष्मिता सेन, 21 मई 1994 को मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं। ऐसे में 30वीं एनिवर्सिरी पर उन्हें एक बार फिर मिस यूनिवर्स का मंच याद आ गया।
यह भी पढ़ें- सुष्मिता सेन के आगे आखिर क्यों तब्बू को 'मैं हूं ना' में दिया गया एक सेकंड से भी कम का रोल, क्या थी मजबूरी ?
जब सुष्मिता के सिर सजा ताज
सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और एक लंबा नोट लिखा। फोटो में 18 साल की यंग सुष्मिता सेन एक बच्ची को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं और उसे देखकर मुस्कुरा रही हैं।
View this post on Instagram
सुष्मिता ने देश को दिलाया सम्मान
सुष्मिता सेन ने पोस्ट में उस दिन के बारे में बताया जब ये फोटो ली गई थी। एक्ट्रेस ने कैप्शन में कहा, "ये छोटी लड़की, जिससे मैं एक अनाथालय में मिली थी, उसने मुझे एक 18 साल की लड़की को जिंदगी का सबसे मासूम, लेकिन गहरा सबक सिखाया, जिसे मैं आज तक जी रही हूं। ये फोटो 30 साल पहले ली गई थी, जब मिस यूनिवर्स का ताज पहली बार भारत आया था!!!"यह भी पढ़ें- सुष्मिता सेन 48 की उम्र में शादी के बंधन में बंधने को तैयार, हमसफर में ये 'गुण' खोज रही हैं एक्ट्रेस