Sushmita Sen को 'मिस यूनिवर्स' बने पूरे हुए 29 साल, एक्ट्रेस ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
29 Years of Sushmita Sen Miss Universe 29 साल पहले आज ही के दिन भारतीय ने पहली बार मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था । ये खिताब भारत लाने वाली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन थीं ।
By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Sun, 21 May 2023 02:25 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। 29 Years of Sushmita Sen Miss Universe: 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस (International Tea Day 2023) मनाया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरह आज ही के दिन भारत का नाम एक खास उपलब्धि में शामिल हुआ था। 29 साल पहले आज ही के दिन भारतीय ने पहली बार मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था। ये खिताब भारत लाने वाली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन थीं।
29 साल पहले भारत को मिला था 'मिस यूनिवर्स' का खिताब
सुष्मिता सेन ने 21 मई 1994 को मिस यूनिवर्स का टाइटल जीता था। वह 42वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 77 देशों की प्रतियोगी शामिल हुई थीं, लेकिन ताज अपने नाम करने वाली प्रतियोगी बनीं सुष्मिता सेन। ये जीत इसलिए भी बड़ी थी क्योंकि इससे पहले किसी भी भारतीय ने ये खिताब अपने नाम नहीं किया था। अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की और खुद पर गर्व का एहसास किया।
सुष्मिता का पोस्ट
सुष्मिता ने अपनी पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, यह तस्वीर 29 साल पुरानी है, जिसे फोटोग्राफर प्रबुद्धा दासगुप्ता द्वारा शूट किया गया था। इस तस्वीर में उन्होंने एक 18 साल की लड़की को खूबसूरती से कैद किया। एक मुस्कान के साथ उन्होंने ने कहा था- तुम्हें अहसास है कि तुम पहली मिस यूनिवर्स हो जिसे मैंने शूट किया है... मैंने गर्व से कहा, यह वास्तव में भारत की पहली मिस यूनिवर्स है। मैं इस दिन को बहुत गर्व के साथ मनाती हूं और याद करती हूं क्योंकि इतिहास गवाह है। #फिलीपींस में पहली बार मिस यूनिवर्स जीता था।सुष्मिता की आने वाली फिल्में
सुष्मिता इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज आर्या 3 को लेकर चर्चा में है। इस वेब सीरीज की शूटिंग राजस्थान में चल रही हैं। इसके अलावा वह ताली में भी नजर आने वाली है, जिसमे वह ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की भूमिका निभाएंगी।