Move to Jagran APP

Sushmita Sen को करियर के शुरुआती दौर में किया जाता था जज, एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा

Sushmita Sen On Judgements बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने सालों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से तहलका मचा रही हैं। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें जज किया जाता था। एक्ट्रेस ने साल 1996 में बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया था। जानिए एक्ट्रेस ने जजमेंट को लेकर क्या है।

By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariPublished: Sat, 05 Aug 2023 09:15 PM (IST)Updated: Sat, 05 Aug 2023 09:15 PM (IST)
Sushmita Sen को 90 के दौर में किया जाता था जजमेंट। Photo-Instagram

 नई दिल्ली, जेएनएन। Sushmita Sen On Judgements: हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी अपकमिंग फिल्म 'ताली' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि 90 के दौर में जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उन्हें काफी जज किया गया था।

90 के दौर में हुए जजमेंट पर बोलीं सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन हमेशा से किसी भी मुद्दे पर खुलकर बोलने के लिए जानी जाती हैं। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सुष्मिता ने खुलासा किया कि उन्हें अपने करियर के शुरुआती दौर में अपनी आवाज को कंट्रोल करना पड़ता था। पिंकविला संग बातचीत में सुष्मिता ने कहा-

"वह बहुत अलग दुनिया था। उस दौर में न सोशल मीडिया था और कंप्यूटर। बस इंटरनेट की शुरुआत हो रही थी। उस वक्त आवाज दब जाया करती थी। उस वक्त रिलेशनशिप इंटरपर्सनल होते थे। कोई वीडियो कॉल नहीं होता था, न चैट और ना ही इंस्टाग्राम।"

"इसलिए वह सब इंटरपर्सनल था। लोग एक-दूसरे को बस जानते थे, क्योंकि दुनिया बहुत छोटी है। लोग बहुत ज्यादा ओपिनिएटेड होते थे। आप उस क्राइटेरिया के खिलाफ भी नहीं जा सकते थे।"

आवाज दबाने पर बोलीं सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि अगर उस दौर में सोशल मीडिया होता तो वह कम उम्र में ही अपनी आवाज उठाती। बकौल एक्ट्रेस,

"आज का समय अलग है। आज हर कोई अपनी आवाज उठा सकता है और अपने आप में एक स्टार है। उनके पास लोगों तक पहुंचने का एक तरीका है। अगर यह मेरे पास होता तो मुझे लगता है कि मेरी आवाज जो दब गई थी, उसे कम उम्र में ही दुनिया तक पहुंचाती, क्योंकि मैं हमेशा से ही मुखर रही हूं, जो कई बार सही बात नहीं रही।"

इंडस्ट्री के सिस्टम से अनजान थीं सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन का कहना है कि जब वह इंडस्ट्री में आईं, तब एक सिस्टम ऑपरेट किया जा रहा था, जिससे वह अनजान थीं और ना ही इस बारे में उनकी फैमिली को पता था। एक्ट्रेस ने कहा-

"मेरे लिए फिल्म इंडस्ट्री बिल्कुल नई थी। फिर भी मैं काफी मुखर थी। इसलिए इसे रोकना आसान था,  क्योंकि कोई दूसरा रास्ता नहीं था सिवाय इसके कि आपको फिल्म पत्रिकाओं के साथ एक इंटरव्यू करना होता था और उसके बारे में बात करनी थी, जिसे आसानी से बाद में दबा दिया जाता था।"

"अब ऐसा नहीं है। अब अगर मैं कुछ कहना चाहती हूं तो मैं सोशल मीडिया पर आ जाती हूं और मुझे किसी और की धारणा को अपना सच बनाने के लिए किसी अन्य रास्ते की जरूरत नहीं है। मैं अब खुद से बोल सकती हूं।"

सुष्मिता सेन की मूवी 'ताली' 15 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सुष्मिता ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत का किरदार निभा रही हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.