Sushmita Sen: 'नफरत की राजनीति...', प्राण प्रतिष्ठा के बाद सुष्मिता सेन ने कर दिया ऐसा पोस्ट, मच गया बवाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसके बाद एक्ट्रेस बुरी तरह ट्रोल रही हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के पोस्ट से कुछ लोग काफी नाराज हैं। एक्ट्रेस ने नफरत की राजनीति को लेकर पोस्ट किया था। आइए आपको बताते हैं इस बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सोशल मीडिय पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपने विचारों को साझा करती हैं, जिसे उनके चाहने वाले पसंद भी करते हैं। मगर उनके हालिया पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया है। हाल ही में, सुष्मिता सेन ने एक ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ। अयोध्या में भगवान राम के पधारने के बाद जहां पूरा देश राममय हो गया और हर किसी ने इसका जश्न मनाया, वहीं सुष्मिता सेन के पोस्ट ने लोगों को नाराज कर दिया।
सुष्मिता सेन ने 'राजनीति' पर क्या कहा?
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन सुष्मिता सेन ने राजनीति को लेकर एक पोस्ट शेयर किया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'भारत के संविधान' से जुड़ा एक पोस्ट रीशेयर किया, जिसे फिल्ममेकर अतुल मोन्गिया ने पोस्ट किया था। इसके कैप्शन में लिखा है, "भारत। मुझे अपने देश से प्यार है और कोई भी नफरत की राजनीति इस प्यार को नहीं बदलेगी।" सुष्मिता ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, "मदरलैंड।" साथ ही हार्ट और हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई।
यह भी पढ़ें- EX ब्वॉयफ्रेंड के प्यार में फिर डूबीं Sushmita Sen, रोहमन शॉल के बर्थडे पर एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने मचाई सनसनी