'उनको सिर्फ थप्पड़ पड़ा, मगर...' Kangana Ranaut पर स्वरा भास्कर का बयान वायरल, CISF कर्मी को लेकर भी बोलीं एक्ट्रेस
एक्टिंग लाइन से निकलकर राजनीति तक पहुंच चुकीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के थप्पड़ कांड का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। तमाम बी टाउन सेलेब्स ने कंगना के मैटर पर अपनी बात रखी है। यहां तक करण जौहर ने भी इस मामले में अपनी राय दी। अब कंगना के साथ काम कर चुकीं स्वरा भास्कर ने भी इस मैटर पर अपना पक्ष रथा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kangana Ranaut Slap Controversy: एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत का थप्पड़ कांड मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। कंगना के सपोर्ट में अब तक कई लोगों ने अपनी बात रखी, तो कुछ ने CISF कर्मी कुलविंदर कौर का समर्थन किया। बी टाउन से भी कई सेलेब्स ने इस थप्पड़ कांड पर अपनी बात रखी।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के मैटर पर शेखर सुमन, अनुपम खेर (Anupam Kher), शबाना आजमी और यहां तक कि करण जौहर (Karan Johar) ने भी अपनी-अपनी बात रखी है। अब इस मामले में स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) भी कूद गई हैं। उन्होंने कंगना के स्लैप इंसीडेंट पर अपने दिल की बात ही कही है।
कंगना के थप्पड़ कांड पर बोलीं स्वरा भास्कर
इंडियन एक्सप्रेस में आई रिपोर्ट में स्वरा भास्कर ने इस घटना पर कहा कि ये उन्हें सही लगा या गलत। एक्ट्रेस ने कहा कि कंगना के साथ जो भी हुआ, वो गलत था।स्वरा ने कहा, ''कंगना के साथ जो भी हुआ, उसे कोई जस्टिफाई नहीं करेगा। उनके साथ जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। कंगना के राइट विंग सपोर्ट्स को लेकर लोग जो भी कह रहे थे, उन्हें वह नहीं कहना चाहिए था, क्योंकि ये वो लोग हैं, जो लिंचिंग को जस्टिफाई करते हैं।''
'कंगना को सिर्फ थप्पड़ पड़ा'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''कंगना को तो सिर्फ थप्पड़ पड़ा, जो नहीं होना चाहिए था, लेकिन कम से कम वह जिंदा तो हैं और उनके आसपास सिक्योरिटी है। इस देश में कितने लोगों ने जान गंवाई है। उनकी हत्या की गई, ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दंगे में लोगों को मारा गया है, जिसकी रिकॉर्डिंग तक हुई है। जो लोग ये सारे एक्ट्स को जस्टिफाई कर रहे हैं, वो कंगना के केस में हमें मत सिखाओ।''