Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मलयालम इंडस्ट्री में यौन शोषण के आरोपों के बीच Swara Bhasker का खुलासा, बोलीं- मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से सामने आ रहे यौन शोषण के आरोप ने हर किसी को हैरान कर दिया है। अभिनेत्रियों के साथ दुर्व्यवहार दुष्कर्म और यौन शोषण के खुलासों की एक-एक कर पोल खुल रही है। कुछ के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कराई गई है। इस बीच स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने मीटू मूवमेंट पर अपनी बात कही है ।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 28 Aug 2024 01:07 PM (IST)
Hero Image
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर. फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म फ्रैटर्निटी में अक्सर कास्टिंग काउच और एक्ट्रेस के साथ गलत हरकत की जानकारी सामने आती है। कई अभिनेत्रियों ने अपने भयानक एक्सपीरियंस को शेयर किया है। इन दिनों मॉलीवुड में एक्ट्रेस के साथ की जाने वाली हरकत लोगों के सामने आ गई है। हेमा कमेटी रिपोर्ट पर स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपना रिएक्शन दिया है। 

यौन शोषण के आरोपों से घिरी मलयालम इंडस्ट्री पर रिएक्ट करते हुए स्वरा भास्कर ने पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने उन लोगों के साथ सहानूभुति जताई है, जिन्हें इन सबसे गुजरना पड़ा। साथ ही उन्होंने एक ऐसी बात भी कही, जिसने लोगों का ध्यान खींचा। 

हेमा कमेटी रिपोर्ट पर स्वरा का रिएक्शन

स्वार ने लिखा, 'मुझे आखिरकार हेमा कमेटी की रिपोर्ट पढ़ने का मौका मिला। सबसे पहले मैं वुमन इन सिनेमा कलेक्टिव का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जो महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा के खिलाफ आवाज उठाती हैं। वह महिलाएं हीरो हैं और उच्च पोजिशन पर बैठे लोगों ने जो काम पहले ही कर लिया है, आप उस बराबर आने का प्रयास कर रही हैं।'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'इस कमेटी की रिपोर्ट पढ़कर दिल टूट गया है। दिल इसलिए भी टूटा है क्योंकि मैं इस सिचुएशन से फैमिलियर हूं। मैंने ये सब करीब से देखा है। हो सकता है कि कुछ बारीकियां अलग हों, डिटेल्स अलग हों, लेकिन मैं इन सब घटनाओं से अच्छे से वाकिफ हूं।'

View this post on Instagram

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

मेल सेंटर्ड इंडस्ट्री रही है शोबिज

स्वरा ने अपनी बात को कन्टिन्यू करते हुए लिखा, 'ग्लैमर वर्ल्ड हमेशा से मेल सेंटर्ड रहा है। यह' सिर्फ पेट्रियारकल ही नहीं रूढ़िवादी इंडस्ट्री भी है। यहां सक्सेसफुल एक्टर्स और डायरेक्टर्स की तुलना भगवान से होने लग जाती है। वो जो भी गलत करें, सब माफ है। अगर किसी ने आवाज उठाई, तो उसे ट्रबल मेकर कहा जाता है और साइडलाइन कर दिया जाता है। फिल्म इंडस्ट्री में उसका काम करना मुश्किल हो जाता है।

यह भी पढ़ें: यौन शोषण के आरोप में Siddiqui पर एफआईआर, एक्ट्रेस का खुलासा- बेटी बोलकर होटल में बुलाया, मैं हेल्पलेस थी