कानूनी पचड़े में फंसी Swatantrya Veer Savarkar, रणदीप हुडा और संदीप सिंह के बीच स्टोरी को लेकर छिड़ी जंग
Swatantrya Veer Savarkar रणदीप हुडा की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर कानूनी दांव-पेंच में फंस गई है। ये विवाद फिल्म की कहानी के कॉपीराइट से जुड़ा है। इसके चलते रणदीप हुडा और प्रोड्यूसर संदीप सिंह आमने-सामने आ गए हैं। रणदीप हुडा इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। आइए आपको इस मामले के बारे में बताते हैं।
By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sat, 05 Aug 2023 05:33 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Swatantrya Veer Savarkar: रणदीप हुडा हिंदी सिनेमा के टैलेंटेड एक्टर हैं, जो इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' को लेकर सुर्खियों में हैं। मूवी के पोस्टर और टीजर में रणदीप के कैरेक्टर ने फैंस का दिल जीत लिया था और फिल्म के रिलीज की बेकरारी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है। हालांकि, रिलीज से पहले रणदीप हुडा की फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है।
दरअसल, रणदीप हुडा और प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की कहानी के कॉपीराइट पर अपने स्वामित्व का दावा किया है। फिल्म की घोषणा के दौरान रणदीप फिल्म के को-प्रोड्यूसर, मुख्य अभिनेता और निर्देशक थे, जबकि संदीप सिंह और आनंद पंडित प्रोड्यूसर थे।
रणदीप की फिल्म कानूनी पचड़े में
अब रणदीप और संदीप सिंह के बीच फिल्म की कहानी के कॉपीराइट की वजह से जंग छिड़ गई है। रणदीप हुडा प्रोडक्शंस ने एक स्टेटमेंट जारी कर आगामी फिल्म के कॉपीराइट के पूर्ण स्वामित्व का दावा किया है। रणदीप हुडा की ओर से कहा गया है कि एक्टर ने फाइनेंशियल, फिजिकल और मेंटल समेत तमाम मुश्किलों से गुजकर फिल्म का निर्माण, निर्देशन और इसे कम्प्लीट किया है। रणदीप के आगे बाधा डालने वाले लोग विफल हो गए हैं।रणदीप की ओर से आगे कहा गया कि एक्टर ने कैरेक्टर में फिट होने के लिए वजन कम किया और अपनी जान को भी खतरे में डाला। उन्होंने वीर सावरकर के किरदार को निभाने के लिए जी तोड़ मेहनत की है। वह फिल्म के सभी बौद्धिक संपदा अधिकारों के एकमात्र मालिक हैं।
रणदीप हुडा के खिलाफ संदीप करेंगे कानूनी कार्रवाई
दूसरी ओर संदीप सिंह की ओर से जारी स्टेटमेंट में दावा किया गया है कि फिल्म की कहानी के कॉपीराइट का 100 प्रतिशत हक प्रोड्यूसर का है। स्टेटमेंट के मुताबिक, आनंद पंडित और संदीप सिंह फिल्म के संपूर्ण 100 प्रतिशत बौद्धिक संपदा अधिकारों और शोषण अधिकारों के संयुक्त निर्माता और मालिक हैं।संदीप के वकील का कहना है, "हमारे क्लाइंट फिल्म के बौद्धिक संपदा अधिकारों के स्वामित्व को लेकर रणदीप हुडा द्वारा किए गए झूठे और निराधार दावों से पूरी तरह से हैरान हैं। निर्माताओं ने फिल्म में रणदीप हुडा को बतौर एक्टर साइन किया है।" रणदीप हुडा के खिलाफ संदीप कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।
बता दें कि विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक 'स्वतंत्र वीर सावरकर' से रणदीप बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं।